राम मन्दिर के लिए मुलायम की बहू से चेक लेने उनके घर पहुंचे आरएसएस नेता

0
170

अवधनामा ब्यूरो

लखनऊ. मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव से राम मन्दिर निर्माण के लिए चंदे का चेक लेने के लिए आरएसएस के अवध प्रांत प्रचारक कौशल और कार्यवाह प्रशांत भाटिया अपर्णा यादव के घर गए. अपर्णा यादव ने उन्हें ग्यारह लाख रुपये का चेक सौंपा.

मुलायम की बहू से राम मन्दिर के लिए ग्यारह लाख रुपये का चंदा लेने के बाद बीजेपी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. अखिलेश ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी को हमसे दक्षिणा लेनी पड़ रही है.

अपर्णा से चन्दा लेने के बाद बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा है कि अखिलेश यादव को अपनी बहू अपर्णा से सीखना चाहिए और बहुसंख्यकों की भावनाओं से खेलने से बचना चाहिए. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी को आपदा में अवसर तलाशने वाली पार्टी कहा है.

यह भी पढ़ें : नीतीश कुमार बिहार में फिर शुरू करेंगे जनता दरबार

यह भी पढ़ें : अपर्णा ने दिया राम मन्दिर को चंदा तो अखिलेश ने कहा

यह भी पढ़ें : अमेठी में अपना घर बनाने जा रही हैं स्मृति ईरानी

यह भी पढ़ें : झारखंड के वो 26 स्कूल जो देश के लिए हैं मिसाल

कांग्रेस ने दान और चंदे में फर्क पर बात करते हुए कहा है कि पूरा देश देख रहा है कि दान कौन कर रहा है और चंदा कौन वसूल रहा है. कांग्रेस नेता अशोक सिंह ने कहा है कि अपर्णा यादव सपा की नेता हैं, उन्होंने आस्थावश दान किया है तो इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here