अवधनामा ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट और प्रमोशन बोर्ड ने सब इन्सपेक्टर, पलाटून कमांडर और फायर ऑफिसर के 9534 रिक्त पदों पर आवेदन मांगे हैं. पहली अप्रैल 2021 को आवेदन शुरू हो जायेंगे. http://uppbpb.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
पहली अप्रैल को आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. 30 अप्रैल आवेदन करने की आख़िरी तारीख है. आवेदन शुल्क 400 रुपये है. इसे भी 30 अप्रैल तक ही जमा किया जा सकता है.
सब इसंपेक्टर के 9027 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं. सब इसंपेक्टर और प्लाटून कमांडर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए. फायर ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले को विज्ञान वर्ग से स्नातक होना ज़रूरी है जबकि सब इसंपेक्टर और प्लाटून कमांडर के लिए आवेदन करने वाले किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट हो सकते हैं. आवेदक की उम्र 21 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी.
यह भी पढ़ें : अवैध शराब कारोबारियों पर लगेगा गैंगस्टर, सम्पत्ति भी होगी जब्त
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने माँ काली से माँगी यह मनौती
यह भी पढ़ें : सीएम योगी की यह सौगात पूर्वांचल में दौड़ाएगी खुशी की लहर
यह भी पढ़ें : फिलहाल तो बच गई इस हाकी खिलाड़ी के सर पर छत
आवेदन करने वालों की 400 अंकों की लिखित परीक्षा होगी. चार विषयों के अलग-अलग प्रश्नपत्र होंगे. हर विषय के अधिकतम 100 अंकों का प्रश्नपत्र होगा. हर प्रश्नपत्र में 35 से 50 फीसदी अंक लाना ज़रूरी होगा.
शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुष को 28 मिनट में 4.8 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थी को 16 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करना ज़रूरी होगा.