Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeInternationalमेडिकल साइंस को MRI तकनीक देने वाले प्रो. जॉन मल्लार्ड नहीं रहे

मेडिकल साइंस को MRI तकनीक देने वाले प्रो. जॉन मल्लार्ड नहीं रहे

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. पूरे शरीर को स्कैन कर कुछ ही समय में गंभीर बीमारियों का पता लगा लेने वाली तकनीक एमआरआई यानि मैग्नेटिक रिज़ानेंस इमेजिंग को दुनिया के सामने लाने वाले ब्रिटेन के भौतिक विज्ञान के प्रोफ़ेसर जॉन मल्लार्ड का 90 साल की उम्र में निधन हो गया.

जॉन मल्लार्ड ने मेडिकल साइंस को जो योगदान दिया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. प्रोफ़ेसर जॉन उस टीम के प्रमुख थे जिसने एमआरआई मशीन को विकसित किया. यह पहली ऐसी मशीन है जो मनुष्य के पूरे शरीर को स्कैन कर कैंसर, डिमेंशिया समेत कई गंभीर बीमारियों का पता लगा लिया जाता है.

यह भी पढ़ें : महंगाई के मुद्दे पर युवा कांग्रेस ने घेरा स्मृति ईरानी का घर

यह भी पढ़ें : आवारा कुत्ते की वजह से हुई थी पानीपत की लड़ाई

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के करीबी रहे इस शख्स ने किया ट्वीट बंगाल अपनी बेटी ही चाहता है

यह भी पढ़ें : 31 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी

एमआरआई मशीन की यह खासियत होती है कि वह शरीर के अन्दर लगी चोटों के बारे में भी पलक झपकते ही पता लगा लेती है. इस मशीन का इस्तेमाल कर डाक्टरों को मरीज़ का इलाज करने में मदद मिलती है.

प्रो. मल्लार्ड ने मेडिकल साइंस को जो अहम योगदान दिया उसके लिए उन्हें ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के जन्मदिन के मौके पर सम्मानित किया गया. उन्हें साल 2004 में फ्रीडम ऑफ़ द सिटी ऑफ़ एवरडीन सम्मान से भी सम्मानित किया गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular