Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeयूपी के विधायकों को डिजीटल करने की तैयारी

यूपी के विधायकों को डिजीटल करने की तैयारी

अवधनामा ब्यूरो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश का विधानसभा में 18 फरवरी से बजट सत्र की तैयारी चल रही है. इस बजट सत्र से पहले सभी विधायकों को योगी सरकार एप्पल का आईपैड देने जा रही है.

प्रमुख सचिव विधान परिषद डॉ. राजेश सिंह ने यूपी के सभी विधायकों को पत्र भेजकर कहा है कि वह विधानसभा सत्र से पहले पचास हज़ार रुपये मूल्य तक का एप्पल का टेबलेट खरीद लें, इसका भुगतान सरकार करेगी. सरकार इस मद में ढाई करोड़ रुपये खर्च करेगी.

योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रदेश के सभी विधायकों को लैपटाप और आईपैड पर काम करने की ट्रेनिंग दी जा चुकी है. विधायकों को इन डिजीटल उपकरणों के ज़रिये पेपरलेस काम के लिए प्रोत्साहित किया गया है.

यह भी पढ़ें : भारत के किसान आन्दोलन पर ब्रिटिश संसद चर्चा को तैयार

यह भी पढ़ें : WHO की टीम को कम उम्मीद है कि कोरोना मामले की आंच चीन पर आयेगी

यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट सख्त, जानिये आयोग और सरकार से क्या कहा

यह भी पढ़ें : FIR के बाद ग्रेटा ने दोहराया किसान आन्दोलन को समर्थन, धमकी से नहीं डरूँगी

इस विधानसभा सत्र में सभी विधायक आईपैड के साथ विधानसभा जायेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सभी मंत्री आईपैड पर काम कर भी रहे हैं. सरकार अब विधायकों को भी इस प्रक्रिया से जोड़ रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular