अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज : (Prayagraj) पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के अवैध खनन वाले ट्विट के बाद शंकरगढ़ पुलिस ने बुधवार को गेरुवाई पहाड़ी से दो लोगों को अवैध खनन करते गिरफ्तार कर लिया। अवैध खनन में कई लोगों के नाम सामने आए हैं। पुलिस उन सभी के खिलाफ कार्रवाई करेगी। उधर अमिताभ ठाकुर ने जिस कंपनी का नाम लिखकर ट्विट किया था, खनन अफसरों के मुताबिक उस नाम की कोई कंपनी ही नहीं है। फिलहाल अफसरों का कहना है कि बृहस्पतिवार को टीम मौके पर जाएगी। अगर कोई अनियमितता मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने मंगलवार को ट्विट कर शंकरगढ़ के बसरहा गांव में एक कंपनी पर अवैध खनन का आरोप लगाया था। उन्होंने लिखा था कि कंपनी को पट्टा सिर्फ पांच बीघे जमीन के लिए हुआ है लेकिन कंपनी अब तक 25 बीघे जमीन का खनन कर चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसकी शिकायत की गई लेकिन सभी मौन हैं। उन्होंने ट्विट कर एडीजी, आईजी, डीएम और प्रयागराज पुलिस को भी टैग किया था।
इसके बाद शंकरगढ़ पुलिस हरकत में आई और रात में ही गेरुहाई पहाड़ी पर अवैध खनन कर रहे सूर्यमणि और मल्लू निवासी प्रतापपुर को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि पुलिस अपना काम कर रही है। अगर किसी कंपनी पर आरोप लगता है तो कार्रवाई खनन विभाग को करनी होगी। खनन विभाग इस काम में जितनी भी फोर्स मांगेगा, उसे मुहैया कराया जाएगा। दूसरी ओर खनन अधिकारी एमके पांडेय ने बताया कि अमिताभ ठाकुर ने ट्विट में जिस कंपनी का नाम लिखा है, उस नाम की किसी कंपनी को पट्टा नहीं मिला है। बृहस्पतिवार को खनन विभाग की टीम मौके पर जाकर पूरी जांच करेगी। अगर किसी कंपनी ने कोई अनियमितता की है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।