Tuesday, April 16, 2024
spot_img
HomeMarqueePHOTO-24 घंटे लगातार नाचती रही ये लड़की

PHOTO-24 घंटे लगातार नाचती रही ये लड़की

BRIJENDRA BAHADUR MAURYA…..…………..
अंकिता ने पूरा किया 24 घंटे का डांस रिकॉर्ड  

चाइल्डलाइन लखनऊ 1098 की ब्रांड एम्बेसडर अंकिता बाजपेयी ने आज दिनांक 14 मई को सायं 6 बजकर 17 मिनट पर 24 घंटे नृत्य का विश्व रिकॉर्ड बनाने हेतु नृत्य रिवरसाइड एकेडमी, गोमतीनगर में पूरा किया। जो गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए माँ शक्ति स्वरूपा कार्यक्रम के अन्तर्गत किया जा रहा है।

अंकिता के इस रिकॉर्ड को बनाने में चाइल्डलाइन लखनऊ व आभा जगत ट्रस्ट सहयोग किया, साथ ही उनकी माँ अनीता बाजपेयी भी अपनी बिटिया के इस अद्भुत कार्य में 24 अहम भूमिका निभाती रही। अंकिता ने कल 5 बजकर 17 मिनट पर अपना डांस रिकॉर्ड शुरू किया था और यह रिकॉर्ड अपनी माँ के नाम मदर्स डे के अवसर पर तोहफा दिया। इस रिकॉर्ड को प्रमाणन हेतु गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड को रिकॉर्डिंग प्रेषित कि जाएगी, उसके पश्चात् प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा।

अंकिता इससे पूर्व में भी मटके पर लगातार 5 घंटे डांस करके इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के तहत अपना रिकॉर्ड कायम कर चुकी हैं हाल ही में उन्होंने पानी में लगातार 8 घन्टे डांस करके पिछले सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर चुकी हैं इसके साथ-साथ वह विभिन्न शो के द्वारा भी अपने डांस से लखनऊ का नाम रोशन करती रही हैं।

उक्त रिकॉर्ड के पूर्ण होने के अवसर पर बाराबंकी सांसद प्रियंका सिंह रावत जी ने बोलते हुए कहा कि बच्चे को आगे बढ़ाने, मंच तक लाने में सबसे बड़ा हाथ माँ बाप का होता है अंकिता ने 24 घंटे का डांस करके लखनऊ ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया, उन्होंने अंकिता के इस सफलता के लिए लाडली फाउंडेशन, नई दिल्ली की तरफ से 11 हजार रूपये नगद प्रदान किये, साथ ही लाडली फाउंडेशन, नई दिल्ली का ब्रांड एम्बेसडर भी घोषित किया। इस रिकॉर्ड को पूरा करने पर महा उदय सोसाइटी कि तरफ से डा. बेग द्वारा 10 हजार का नगद पुरस्कार व रिवरसाइड एकेडमी की तरफ से पांच हजार रूपये नकद दिए गये, उक्त अवसर पर चाइल्डलाइन लखनऊ निदेशक अंशुमालि शर्मा, संगीता शर्मा, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता संघ के महासचिव देवेन्द्र गुप्ता, अजीत कुशवाहा, डा. बेग चाइल्ड केयर डा. मिर्ज़ा वकार बेग, स्कूल की प्रधानाचर्या स्वाति वर्मा सहित विभिन्न रेडियो जाकी के साथ शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular