अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. उत्तर कोरिया को किसी भी प्रतिबन्ध की परवाह नहीं है. वो अपने मुखिया किम जोंग के नेतृत्व में अपनी राह पर बढ़ा चला जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों की मानें तो उत्तर कोरिया अपने नाभिकीय हथियारों और बैलेस्टिक मिसाइलों के आधुनिकीकरण में जुटा हुआ है.
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक़ किम जोंग ने ऐसी सामग्री तैयार कर ली है जिससे नाभिकीय हथियार बनाया जा सकता है.
उत्तर कोरिया ने कम दूरी की नई मिसाइलों, माध्यम दूरी की पनडुब्बी से मार करने लायक बैलेस्टिक मिसाइलों का सैन्य परेड में प्रदर्शन भी किया है. जानकारी के अनुसार इससे पहले साल 2006 में उत्तर कोरिया ने पहली बार नाभिकीय परीक्षण किया था.
यह भी पढ़ें : अल्पसंख्यक दर्जे के मुद्दे पर सुप्रीमकोर्ट ने किया केन्द्र सरकार से जवाब तलब
यह भी पढ़ें : शाहनवाज़ हुसैन को नीतीश सरकार में मिला उद्योग मंत्रालय
यह भी पढ़ें : चेन्नई में इंग्लैण्ड के हाथों मिली 22 साल बाद हार
यह भी पढ़ें : भरी संसद में गुलाम नबी आज़ाद को सैल्यूट कर रो पड़े पीएम मोदी
इसके फ़ौरन बाद संयुक्त राष्ट्र ने उस पर कड़े प्रतिबन्ध लगाये थे. इन प्रतिबंधों के बाद नाभिकीय और बैलेस्टिक मिसाइलों का प्रोडक्शन रोकने के लिए निर्यात पर भी रोक लगा दी थी. उत्तर कोरिया ने इन प्रतिबंधों को धता बताते हुए अपने नाभिकीय और मिसाइल कार्यक्रमों के विकास को जारी रखा.