मुख्तार अंसारी की पत्नी ने लिखी राष्ट्रपति को चिट्ठी, इन पर लगाए गंभीर आरोप

0
164

अवधनामा ब्यूरो

लखनऊ. माफिया सरगना और विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश सरकार पर माफियाओं के साथ मिलीभगत कर मुख्तार अंसारी की हत्या की साज़िश रचने का आरोप लगाया है. मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश सरकार उनके पति को पंजाब से इसी मकसद से उत्तर प्रदेश की जेल में लाना चाहती है ताकि उनकी हत्या की जा सके.

अफशां अंसारी ने राष्ट्रपति को लिखा है कि वर्तमान दौर में कोविड-19 की वजह से कैदियों को अदालत में व्यक्तिगत पेशी से छूट दी गई है और वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये पेशी कराई जा रही है तो फिर मुख्तार अंसारी पर चल रहे मुकदमों की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये क्यों नहीं कराई जा सकती. उन्होंने लिखा है कि मुख्तार अंसारी की उम्र 60 साल से अधिक हो गई है, उन्हें कई बीमारियाँ भी हैं. ऐसे में वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये उनकी पेशी कराया जाना न्याय संगत होगा.

अफशां अंसारी ने उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट्स, पुलिस व एसटीएफ अधिकारियों का नाम लेते हुए आरोप लगाया है कि वह उनकी हत्या करा सकते हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और कई मंत्रियों पर भी उन्होंने मुख्तार अंसारी की हत्या की साज़िश रचने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पति को अदालत और जेल के बीच आवाजाही के दौरान अगर कोई हमला होता है तो इन अधिकारियों को ज़िम्मेदार माना जाए.

अफशां अंसारी ने यह भी लिखा है कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि अदालत परिसर में वकील की वेशभूषा में अपराधी को भेजकर भी उनकी हत्या कराई जा सकती है. बनारस जेल में बंद माफिया सरगना और विधायक बृजेश सिंह, विधायक सुशील सिंह, अपराधी त्रिभुवन सिंह, विधायक अलका राय और एक राज्य के उपराज्यपाल पर उन्होंने मुख़्तार अंसारी की सीधे तौर पर हत्या की साज़िश रचने का आरोप लगाया है.

अफशां अंसारी ने राष्ट्रपति को लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट से उत्तर प्रदेश ट्रांसफर कराने का आदेश कराकर उत्तर प्रदेश सरकार इतनी खुश है जैसे कि उसने मुख्तार अंसारी का डेथ वारंट हासिल कर लिया हो. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीजेपी नेताओं की भाषा में जिस तरह की धमकी भरा स्वर सुनने को मिला है उसने पूरे परिवार में भय का माहौल बना दिया है.

मुख्तार अंसारी की पत्नी ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश में जुडीशियल सिस्टम को नकार कर पुलिस को बेहिसाब छूट दे दी गई है. इनकाउंटर के नाम पर पुलिस किसी की भी हत्या किये दे रही है.

अफशां अंसारी ने राष्ट्रपति से यह भी शिकायत की है कि उत्तर प्रदेश सरकार हमें आर्थिक, मानसिक और भौतिक क्षति पहुंचाने के लिए एक-एक कर हमारी संपत्तियों को नष्ट कर रही है. बदले की भावना से सरकार ने लखनऊ के डालीगंज में हमारी सास का मकान ढहा दिया.

उन्होंने आरोप लगाया है कि मेरे बड़े बेटे अब्बास अंसारी राष्ट्रीय स्तर के गोल्ड मैडल प्राप्त खिलाड़ी हैं, पुलिस उसका करियर तबाह करने के लिए उसके खिलाफ झूठे मुकदमे कायम कर रही है.

यह भी पढ़ें : व्हील चेयर पर अदालत में पेश हुए मुख़्तार अंसारी

यह भी पढ़ें : झूठे चुनावी वादों को लेकर हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी

यह भी पढ़ें : सिद्धू के ट्वीट ने उड़ाई पंजाब सरकार की नींद

यह भी पढ़ें : भारत की एक इंच ज़मीन पर भी चीन का कब्जा नहीं बढ़ा है

अफशां अंसारी ने राष्ट्रपति को लिखा है कि माफिया डॉन बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह और आनन्द राय के खिलाफ मुकदमे में मेरे पति गवाह हैं. उन पर गवाही न देने का भारी दबाव है. यह लोग किसी भी सूरत में उनके पति की हत्या करना चाहते है. मुख्तार अंसारी को जेल में चाय में मिलकर ज़हर दिया जा चुका है. पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराकर उनकी जान बचाई गई थी. जिस बांदा जेल में उन्हें ज़हर दिया गया था, उसी जेल में फिर ले जाने की तैयारी है.

अफशां अंसारी ने लिखा है कि उनके पति पर पांच बार कातिलाना हमले हो चुके हैं. उनकी जान को गंभीर खतरा है. उन्होंने लिखा है कि उनके पति की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये कराई जाए, कोर्ट जाना बहुत ज़रूरी हो तो सीआरपीएफ की टुकड़ी को उनकी सुरक्षा में लगाया जाए. उन्होंने यूपी सरकार के मंत्रियों, विधायकों, माफियाओं, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर स्पष्ट आरोप लगाते हुए कहा है कि इन्हें उनकी पति की सुरक्षा को लेकर पाबन्द किया जाए. उन्हें कुछ होता है तो इन्हें ज़िम्मेदार माना जाए.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here