उन्नाव की ज़मीन से निकले मुगलकालीन चांदी के सिक्के

0
140

अवधनामा ब्यूरो

लखनऊ. राजधानी लखनऊ से सटे उन्नाव जिले में एक निर्माणाधीन मकान में ज़मीन की खुदाई के दौरान मिट्टी के घड़े में चांदी के मुगलकालीन सिक्के मिले हैं. जानकारी के बाद मौके पर पहुँची पुलिस को 81 सिक्के बरामद हुए हैं. बाकी के सिक्के तलाशे जा रहे हैं. खुदाई में 95 सिक्के मिलने की बात सामने आयी है.

निर्माणाधीन मकान में सिक्के बरामद होने की जानकारी पुलिस ने प्रशासन को दी. एसडीएम ने इन सिक्कों को सरकारी मालखाने में जमा करने का आदेश देते हुए निर्माण का काम रोक दिया है.

यह भी पढ़ें : अखिलेश ने उन्हें चन्दाजीवी बताया तो संतों ने किया पलटवार

यह भी पढ़ें : समुद्री संग्रहालय में बदल सकता है आईएनएस विराट

यह भी पढ़ें : किसान महापंचायत के साथ प्रियंका का मिशन-2022 शुरू

यह भी पढ़ें : नाभिकीय हथियार बनाने में सक्षम हो गया है उत्तर कोरिया

जानकारी मिली है कि खुदाई के दौरान मिले घड़े में 95 सिक्के मिले थे. इन्हें मकान बनवा रहे व्यक्ति के छह भाइयों ने आपस में बाँट लिया था. यह जानकारी लोगों में फैली तो मौके पर क्षेत्र के लोगों की भीड़ लग गई. मामले की जानकारी पुलिस को मिली. इसके बाद कार्रवाई हुई.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here