अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. मिस इंडिया-दिल्ली-2019 मानसी सहगल ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. मानसी सहगल एक प्रशिक्षित इंजीनियर और उद्यमी हैं.
मानसी सहगल ने कहा कि मैं अरविन्द केजरीवाल के कार्य करने के तरीके से प्रभावित हूँ. उनकी वजह से ही मैंने राजनीति में आने का मन बनाया. मैं मन से राजनीतिक नहीं परोपकारी हूँ. मेरी रुचि अंगदान जैसे कामों में है.
मानसी को आम आदमी पार्टी में शामिल कराने के बाद राघव चड्ढा ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल युवाओं में राजनीति से जुड़कर सेवा का विश्वास जगाते हैं. मानसी ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की समृद्धि के दो मुख्य आधार हैं शिक्षा और चिकित्सा. अरविन्द केजरीवाल ने इन दोनों क्षेत्रों में इतना ज़बरदस्त काम किया कि मैंने उनकी पार्टी से जुड़कर काम करने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें : टिकैत ने फिर दोहराया, समाधान से पहले वापस नहीं लौटेंगे किसान
यह भी पढ़ें : खेल के मैदान से बच्चे ने गेंद उठाई फिर हुआ धमाका और हर तरफ बिखर गया खून
यह भी पढ़ें : भूकम्प से टूटी रेल पटरी की मरम्मत में लग गए 87 साल
यह भी पढ़ें : 28 दिन बाद जेल से रिहा हुए किसानों का घर पहुँचने पर हुआ ज़ोरदार स्वागत
मानसी ने कहा कि अच्छे लोग खासकर महिलायें राजनीति में आयें तो राजनीति में बड़ा बदलाव हो सकता है. स्वच्छ राजनीति के ज़रिये देश और दुनिया में एक सकारात्मक बदलाव किया जा सकता है.