दुनिया भर की मशहूर हस्तियां भारत में पिछले दो महीनों से चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आ रही हैं| एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग और अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna ) के बाद अब अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris ) की भतीजी ने भी कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों को अपना समर्थन दिया है| कमला हैरिस की भतीजी (Kamala Harris ) मीना हैरिस ने बुधवार को ट्वीट में किसानों को समर्थन देते हुए कहा कि दुनिया का सबसे बड़ी आबादी वाला लोकतंत्र खतरे में है|
कमला हैरिस (Kamala Harris ) की भतीजी मीना हैरिस (Mina harris) पेशे से वकील हैं और उन्होंने एक किताब भी लिखी है| कमला हैरिस (Kamala Harris ) की भतीजी ने कैपिटल हिल में हुई हिंसा और भारत में हो रहे किसान आंदोलन को जोड़ते हुए कई ट्वीट किए. दरअसल, कमला हैरिस (Kamala Harris ) अमेरिकी प्रतिनिधि एलेक्जेंड्रिया कॉर्टेज के एक वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही थीं जिसमें उन्होंने अमेरिका (America) में कैपिटल हिल में ट्रंप समर्थकों के उत्पात के दौरान अपनी आपबीती को बयां किया था| कमला हैरिस (Kamala Harris ) की भतीजी ने लिखा, ‘मैं शुक्रगुजार हूं कि कॉर्टेज ने अपने ट्रामा को सबके सामने बयां किया लेकिन मैं इस बात को लेकर नाराज हूं कि इसे लेकर किसी की जवाबदेही नहीं तय की गई और कांग्रेस के किसा सदस्य को निष्कासित नहीं किया| ये शर्मनाक है|
इसके बाद भारत में किसान आंदोलन की एक तस्वीर को ट्वीट करते हुए मीना हैरिस ने लिखा, ये महज एक संयोग नहीं है कि दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र पर अमेरिका (America) पर एक महीने पहले ही हमला हुआ और अब दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर खतरा है. ये दोनों घटनाएं जुड़ी हुई हैं| हमें भारत में आंदोलनरत किसानों के खिलाफ सुरक्षा बलों की हिंसा और इंटरनेट बंद किए जाने को लेकर आक्रोशित होना चाहिए|
मीना हैरिस (Mina harris) ने लिखा, “किसानों को लेकर हमें उसी तरह से प्रतिक्रिया देनी चाहिए जिस तरह से हमने कैपिटल हिल में हुई हिंसा को लेकर दी है क्योंकि किसी भी जगह पर फासीवाद हर जगह के लोकतंत्र के लिए खतरा है. ट्रंप (Trump )का कार्यकाल भले ही खत्म हो गया है लेकिन अपने आस-पास देखिए- वो लहर अब भी उफान पर है|