अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में छठे चरण के मतदान के दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. ममता ने कहा कि वह खिलाड़ी तो नहीं हैं लेकिन इतना खेलना जानती हैं कि पश्चिम बंगाल को दिल्ली के गुंडों के हवाले नहीं करेंगी. दक्षिण दिनाजपुर में जनसभा को दिए संबोधन में ममता बनर्जी ने यह बात कही.
कोरोना मामलों में आई तेज़ी को ममता बनर्जी ने मोदी निर्मित आपदा करार दिया. उन्होंने कहा कि आपदा से लड़ने के लिए अगर वह दवा भी नहीं दे सकते तो उन्हें पद छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश महामारी से जूझ रहा है और देश में बनी 65 फीसदी दवाइयाँ निर्यात की जा रही हैं. ममता ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की लापरवाही की वजह से कोरोना बीमारी इतनी तेज़ी से बढ़ी है.
ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की थी कि पश्चिम बंगाल के तीन चरण के चुनाव एक ही दिन करा दिए जाएं मगर आयोग ने उनकी बात नहीं मानी. ममता ने कहा कि वह अपनी पार्टी का प्रचार कर रही हैं लेकिन यह सावधानी भी बरत रही हैं कि कोरोना महामारी न बढ़ने पाए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा तेज़ है मगर सरकार के पास न दवाइयाँ हैं, न आक्सीजन है न इंजेक्शन है. देश में भारी कमी है मगर मोदी सरकार उसे विदेशों में भेजने में लगी है.
यह भी पढ़ें : कोविड मामले में मोदी सरकार को सुप्रीम अदालत का नोटिस
यह भी पढ़ें : अमरीकी नागरिकों को भारत न जाने की सलाह
यह भी पढ़ें : यूपी में 77 हजार 989 कंटेनमेंट जोन और 349 क्वारंटाइन सेंटर
यह भी पढ़ें : कोरोना की दूसरी लहर में मृत्यु दर घटी, 146 जिलों में हालात चिंताजनक
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी बंगाल की रीढ़ की हड्डी तोड़ने की कोशिश कर रही है. ममता ने कहा कि मोदी को पता नहीं है कि बंगाल रॉयल टाइगर की ज़मीन है और हम उसके जैसे ही लड़ते हैं.
ममता बनर्जी ने कहा कि हमने अपने राज्य में अल्पसंख्यक कल्याण के लिए खूब काम किया अब भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाना है. हम अपने राज्य में न एनआरसी लागू होने देंगे न एनपीआर.