अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल के रिकार्ड तोड़ दामों का विरोध करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अनोखा तरीका अख्तियार किया. ममता बनर्जी अपने गले में महंगाई का पोस्टर टांगकर इलेक्ट्रानिक स्कूटर से विधानसभा पहुँचीं.
कोलकाता की सड़कों पर आज पेट्रोलियम पदार्थों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ ई-स्कूटर रैली भी निकाली गई. ममता बनर्जी ने इस रैली में भी स्कूटर पर सवार होकर शिरकत की. इसके बाद वह स्कूटर से ही विधानसभा चली गईं.
ममता बनर्जी ने कोलकाता के महापौर फरहाद हाकिम के साथ ई-स्कूटर की सवारी की. ममता बनर्जी ने ई-स्कूटर पर पांच किलोमीटर का सफ़र किया. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ खड़े लोग मुख्यमंत्री का अभिवादन कर रहे थे.
यह भी पढ़ें : निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले में केन्द्र और दिल्ली सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस
यह भी पढ़ें : उस कलम में ऐसा क्या है जो कोई भी विधायक उसे अपनाने को तैयार नहीं
यह भी पढ़ें : पांच रुपये सस्ता होगा पेट्रोल और डीज़ल
यह भी पढ़ें : भारत और पाकिस्तान सीजफायर पर सहमत
ममता बनर्जी ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले नोटबंदी हुई, अब ईंधन के दाम बढ़े हैं. सरकार सब कुछ बेच डालने पर आमादा है. बीएसएनएल से लेकर कोयला तक सब बिक रहा है. उन्होंने कहा कि यह नागरिक विरोधी सरकार है.