अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. दिल्ली के सिन्धु, टिकरी और गाजीपुर बार्डर पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर इंटरनेट सेवायें रोक दी गई हैं. दो फरवरी को रात ग्यारह बजे तक इन इलाकों में इंटरनेट सेवायें पूरी तरह से बंद रहेंगी.
इंटरनेट पर यह रोक किसान आन्दोलन के मद्देनज़र लगाई गई है. गणतंत्र दिवस को ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा के बाद गृह मंत्रालय ने दिल्ली बार्डर पर इंटरनेट सेवायें बंद कर दी थीं.
गृह मंत्रालय का कहना है कि जनता की सुरक्षा और क़ानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सिन्धु, टिकरी और गाजीपुर बार्डर पर इंटरनेट सेवायें बंद की गई हैं. दिल्ली की सीमाओं पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को बढ़ाया गया है.
यह भी पढ़ें : अब 18 राज्यों में ऑनलाइन फसल बेच सकेंगे किसान
यह भी पढ़ें : बेख़ौफ़ बदमाशों ने चावल व्यवसायी की हत्या कर लूटे तीन लाख रुपये
यह भी पढ़ें : बीवी शौहर की कातिल भी हो तो भी फैमिली पेंशन की हकदार
यह भी पढ़ें : डॉ. राही मासूम रज़ा की पत्नी का निधन
पुलिस ने इस बात के व्यापक इंतजाम किये हैं कि आन्दोलनकारी किसान दिल्ली की सीमाओं में न घुस पायें. पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बैरीकेडिंग खड़ी कर दी है. सड़कों को खोदकर उसमें लोहे की बड़ी-बड़ी कीलें लगा दी हैं ताकि बार्डर पर लोगों को आवाजाही से रोका जा सके.