अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. जो बाइडन के नेतृत्व में अमेरिका में नई सरकार गठित होने के बाद अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड जेम्स आस्टिन द्वीपक्षीय रणनीतिक सम्बन्धों के विस्तार के लिए भारत दौरे पर आये और भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाक़ात की. अमरीकी रक्षा मंत्री तीन देशों की यात्रा पर हैं. अमरीकी रक्षामंत्री की यह भारत यात्रा अपने करीबी देशों के साथ सम्बन्धों के लिए बाइडन प्रशासन की प्रतिबद्धता के तौर पर देखा जा रहा है.
अमेरिका और भारत के रक्षा मंत्रियों के बीच सेनाओं के बीच आपसी भागीदारी, सूचना साझा करने और साजोसामान सम्बन्धी सहयोग जैसे मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई. इस मुलाक़ात के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत अमेरिका के साथ मज़बूत रक्षा साझेदारी को और मज़बूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
यह भी पढ़ें : बिहार विधानसभा हर साल चुनेगी एक उत्कृष्ट विधायक
यह भी पढ़ें : एटीएम में पैसा भरने आई टीम से नौ लाख की लूट, गार्ड को मारी गोली
यह भी पढ़ें : … लो भाई आ गया अज़ीम का रिश्ता
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के बाद पंजाब में भी कोरोना की नई गाइडलाइंस, इन जिलों में कर्फ्यू
राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं अमरीकी रक्षा उद्योग को भारत के रक्षा क्षेत्र में उदार एफडीआई नीतियों का फायदा उठाने के लिए आमंत्रित करता हूँ. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना और अमेरिका की हिन्द-प्रशांत कमान, मध्य कमान और अफ्रीका कमान के बीच सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी है. इस बातचीत में हमने द्वीपक्षीय और बहुपक्षीय अभ्यासों का जायजा लिया है. श्री सिंह ने बताया कि भारत अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़ाएगा.