ग्रेटा थनबर्ग ने कोरोना मामले में दुनिया से भारत की मदद को कहा

0
170

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाली स्वीडन की ग्रेटा थनबर्ग ने भारत में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए पूरी दुनिया से भारत की मदद करने को कहा है. उन्होंने लिखा है कि भारत में कोविड को लेकर जो हालात बने हैं उसमें पूरी दुनिया को फ़ौरन मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाने चाहिए.

यह वही ग्रेटा थनबर्ग हैं जो किसान आन्दोलन का समर्थन करने के बाद टूलकिट विवाद में घिर गई थीं. ग्रेटा को जलवायु संकट के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ा लीडर माना जाता है. दो साल पहले टाइम मैगजीन ने इस 16 साल की पर्यावरण कार्यकर्ता को पर्सन ऑफ़ द इयर चुना था.

यह भी पढ़ें : भयावाह हालात देखकर रो पड़े बत्रा अस्पताल के एमडी

यह भी पढ़ें : विधायक ने 22 बार फोन किया मगर DM ने नहीं दिया जवाब

यह भी पढ़ें : आक्सीजन मुद्दे पर बीजेपी सांसद ने सरकार को दिया धरने का अल्टीमेटम

यह भी पढ़ें : इलाज में लापरवाही से वीर अब्दुल हमीद के बेटे की मौत

ग्रेटा ने भारत में कोरोना की दूसरी लहर में तेज़ी से बढ़ते पॉजिटिव मामलों को देखते हुए दुनिया से भारत की मदद करने की अपील की है. भारत में अब तक कोरोना से एक लाख 92 हज़ार 311 लोगों की मौत हो चुकी है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here