शिकार खेलने गए चार युवकों की मौत

0
192

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. उत्तराखंड के टिहरी में शिकार खेलने गए पांच युवकों में से चार युवकों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. एक युवक लापता है. बताया जाता है कि शिकार पर चलाई गई गोली अचानक से इन युवकों के ही साथी संतोष पंवार (19 वर्ष) को लग गई. गोली लगने से संतोष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. साथी की मौत से घबराए तीन युवकों ने ज़हर खा लिया और उनकी भी मौत हो गई. जबकि पांचवां साथी अभी तक लापता है.

जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के पांच दोस्त संतोष पंवार, अर्जुन सिंह पंवार (23 वर्ष), पंकज सिंह (24 वर्ष) और सोबन सिंह पंवार (23 वर्ष) शिकार खेलने गए थे. शिकार के दौरान संतोष की गोली लगने से और बाकी तीन साथियों की ज़हर से मौत हो गई. यह लोग शाम तक वापस नहीं लौटे तो घर वालों ने तलाश शुरू की.

यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन लगवाओ और यह उपहार ले जाओ

यह भी पढ़ें : कोरोना को लेकर हुई बैठक में पीएम मोदी ने दिये यह पांच सूत्र

यह भी पढ़ें : नक्सलियों से मुठभेड़ में 22 जवान शहीद

यह भी पढ़ें : BJP का वादा : चुनाव जीते तो बंगाल में एनआरसी नहीं

तलाश कर रहे घर वालों को जंगल में चारों युवक पड़े मिले. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया, जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में कोहराम है. पांचवें युवक की तलाश की जा रही है. घनसाली के डीएम फिंचा राम अपनी टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here