अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. किसान आन्दोलन की धूम पूरी दुनिया तक पहुँच चुकी है. एक तरफ ब्रिटिश संसद (हाउस ऑफ़ कामन्स) में इस मुद्दे पर बहस की तैयारी चल रही है तो दूसरी तरफ अमेरिका की प्रतिष्ठित पत्रिका Time Magazine ने अपने कवर पेज पर इसे जगह दी है.
टाइम मैगजीन के नये अंक के कवर पर किसान आन्दोलन में शामिल महिलाओं की तस्वीर को प्रकाशित किया गया है. इस तस्वीर के साथ मैगजीन ने लिखा है On the frontlines of india”s farmer protests (भारत के किसान विरोध के मोर्चे पर). यह तस्वीर दिल्ली के टिकरी बार्डर पर आन्दोलन में शामिल महिलाओं की है.
यह भी पढ़ें : सुशांत मामले में NCB ने फ़ाइल की 30 हज़ार पेज की चार्जशीट
यह भी पढ़ें : अब दिल्ली में दिखेगा चारमीनार
यह भी पढ़ें : म्यांमार : सैन्य तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर फायरिंग में 38 की मौत
यह भी पढ़ें : विधानसभा गेट पर चली गोली, दरोगा की मौत
टाइम मैगजीन ने लिखा है कि यह महिलायें महीनों से विरोध के मोर्चे पर डटी हैं. मैगजीन ने आन्दोलन में शामिल महिलाओं के बारे में लिखा है कि हमें न धमकाया जा सकता है और न ही खरीदा जा सकता है. इस मैगजीन में यह भी लिखा गया है कि आन्दोलन में शामिल इन महिलाओं के लिए खाना बनाने और सफाई इत्यादि में सहयोग करने वाली महिलायें दिल्ली बार्डर पर रहने वाली वह महिलायें हैं जो न तो किसान परिवार से हैं और न ही किसान परिवार से हैं.