11 महीने बाद जेल से निकलकर अमेरिका के सफ़र पर रवाना होगी फरीदा

0
138

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. अमरीकी महिला फरीदा मालिक बगैर वीजा भारत घूमने आयी और जेल पहुँच गई. उसे चार साल की सज़ा और 20 हज़ार रुपये के जुर्माने की सज़ा हुई. वो ग्यारह महीने से जेल में थी. नैनीताल हाईकोर्ट ने इस महिला की सज़ा कम कर ग्यारह महीने करते हुए उसे रिहा करने का आदेश देते हुए उसे अमेरिका भिजवाने का आदेश दिया है.

अमरीकी महिला फरीदा मालिक वर्ष 2019 में नेपाल के रास्ते भारत आते हुए पकड़ी गई थी. उसके पास भारत का वीजा नहीं था. चंपावत के सीजेएम की अदालत ने उसे चार साल की सज़ा और 20 हज़ार रुपये का जुर्माना करते हुए जेल भेज दिया था.

यह भी पढ़ें : महाकुम्भ : कोरोना जांच के बाद ही लग सकेगी गंगा में डुबकी

यह भी पढ़ें : डीजे बजाया तो निकाह नहीं पढ़ायेगा काज़ी

यह भी पढ़ें : किरायेदार कितना भी पुराना हो वह मकान मालिक नहीं बन जाता

यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी की पत्नी ने लिखी राष्ट्रपति को चिट्ठी, इन पर लगाए गंभीर आरोप

फरीदा मालिक ने हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया तो भारत और अमेरिका के बेहतर सम्बन्धों और फरीदा का कोई आपराधिक रिकार्ड न होने की बुनियाद पर उसकी सज़ा घटाकर ग्यारह महीने कर दी. हाईकोर्ट ने कहा कि फरीदा ग्यारह महीने की सज़ा काट चुकी है लिहाज़ा उसे रिहा कर उसे अमेरिका भिजवाने की व्यवस्था कराई जाए.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here