ब्लास्ट में ईरानी कनेक्शन तलाश रही है दिल्ली पुलिस

0
112

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के इजराइली दूतावास के पास हुए ब्लास्ट में पुलिस अब ईरान कनेक्शन तलाशने में लगी है. दिल्ली पुलिस दिल्ली में रह रहे ईरानियों के अलावा उन विदेशियों से पूछताछ में लगी है जिनके वीजा खत्म हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद वह दिल्ली में रह रहे हैं.

ठीक बीटिंग द रिट्रीट के वक्त इजराइली दूतावास के पास हुए ब्लास्ट की दो आतंकी संगठनों ने ज़िम्मेदारी भी ली लेकिन जांच एजेंसियां इन संगठनों के बयान पर भरोसा नहीं कर रही हैं. जांच एजेंसियों का ध्यान अब मौके से मिले आधे जले हुए गुलाबी दुपट्टे और इजराइली दूतावास का पता लिखे लिफ़ाफ़े पर आकर ठहर गया है.

लिफ़ाफ़े में रखे कागज़ पर क्या लिखा है इसका खुलासा किसी अधिकारी ने नहीं किया है लेकिन कुछ समाचार चैनलों के मुताबिक़ इस कागज़ पर दो बातें लिखी हैं, पहली तो यह कि हम किसी को नुक्सान नहीं पहुंचाना चाहते लेकिन यह सिर्फ ट्रेलर है.

यह भी पढ़ें : गोरखपुर पुलिस ने डॉ. कफ़ील को बनाया हिस्ट्रीशीटर

यह भी पढ़ें : बेनज़ीर की बेटी बनीं दुल्हन, रौशन हुआ बिलावल हाउस

यह भी पढ़ें : फडणवीस और कैलाश चौधरी से मुलाक़ात के बाद अन्ना ने लिया यू टर्न

यह भी पढ़ें : जैश-उल-हिन्द ने ली इजराइली दूतावास पर विस्फोट की ज़िम्मेदारी, NSG मौके पर

ज़ाहिर है कि जिस जगह से सिर्फ दो किलोमीटर दूर बीटिंग द रिट्रीट चल रही हो और वहां देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री और रक्षामंत्री मौजूद हों, वहां पर विस्फोट कर यह चुनौती दी गई है कि हम कुछ भी कर सकते हैं. इजराइल ने इसे आतंकी हमला करार देते हुए ईरानी कनेक्शन के संकेत दिए हैं. पुलिस भी इसी दिशा में जांच कर रही है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here