अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा मामले में सिंगर दीप सिद्धू को अदालत ने ज़मानत पर रिहा कर दिया लेकिन रिहा होते ही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सिद्धू को दोबारा से गिरफ्तार कर लिया. क्राइम ब्रांच सिद्धू से लाल किले के अन्दर हुई तोड़फोड़ मामले में पूछताछ करेगी.
उल्लेखनीय है कि पुरातत्व विभाग ने लाल किले में हुई तोड़फोड़ मामले में क्राइम ब्रांच के पास केस दर्ज कराया था. आज शनिवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने दिल्ली हिंसा मामले में गिरफ्तार दीप सिद्धू को ज़मानत दे दी थी. सिद्धू को तीस हज़ार के निजी मुचलके पर रिहा करने का आदेश देते हुए कोर्ट ने सिद्धू को पासपोर्ट जमा करने, फोन नम्बर नहीं बदलने, सबूतों के साथ छेड़छाड़ न करने और पुलिस के बुलाने पर फ़ौरन हाज़िर होने के आदेश दिए थे.
यह भी पढ़ें : एम्स निदेशक ने किया खुलासा क्यों तेज़ी से फैला कोरोना
यह भी पढ़ें : झारखंड हाईकोर्ट से लालू को ज़मानत
यह भी पढ़ें : हर जरूरतमंद को सरकार देगी भरण-पोषण भत्ता, मिलेगा मुफ्त राशन
यह भी पढ़ें : यूपी में ‘एटमाइजर’ लगी फायर ब्रिगेड की 900 गाड़ियों से हो रहा सेनिटाइजेशन
दीप सिद्धू ने कहा है कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है इसलिए जांच से भागने का सवाल ही नहीं उठता. उसने कहा है कि जांच एजेंसी के सामने वह पूरे तथ्य रखेगा. कृषि कानूनों के खिलाफ 26 जनवरी को निकली ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा का इल्जाम दीप सिद्धू पर ही आया था.