दुर्ग में कोरोना बेकाबू, श्मशान और मर्च्युरी भी फुल

0
145

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. कोरोना की दूसरी लहर ने देश-दुनिया को फिर से दहला दिया है. यह लहर इतनी तेज़ है कि संक्रमित लोगों की तादाद बड़ी तेज़ी से बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में तो कोरोना ने ऐसा हमला बोला है कि शमशान में जगह कम पड़ गई है. अंतिम संस्कार करना मुश्किल हो गया है.

दुर्ग के भयावह हालात इसी से स्पष्ट हो जाते हैं कि एक तरफ तो शमशान में अंतिम संस्कार मुश्किल हो गया है तो दूसरी तरफ मर्च्युरी की हालत यह है की फ्रीजर फुल हैं और लाशें खुले में पड़ी हैं.

शमशान की हालत की जानकारी दुर्ग के जिला प्रशासन को हुई तो प्रशासन ने शवों को जलाने का प्रबंध किया और शमशान में उन स्थानों पर भी अंतिम संस्कार शुरू करवाया जहाँ अब तक शव दाह नहीं कराये जाते थे. जिला प्रशासन ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि कोरोना से हुई मौत के बाद शव को बहुत देर तक रखने से संक्रमण तेज़ी से फैलने का खतरा होता है.

यह भी पढ़ें : ब्रिटेन ने पाकिस्तान समेत 34 देशों की उड़ानों को रोका

यह भी पढ़ें : कोविड के खिलाफ प्रभावी जंग के निर्देश

यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी ने किया खुद को चुनाव से अलग

यह भी पढ़ें : बीजेपी विधायक की गाड़ी में ईवीएम मिलने से हड़कम्प, चुनाव रद्द

दुर्ग में छह अप्रैल से 14 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन का एलान कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान जिले की सीमाओं को भी पूरी तरह से सील किया जाएगा. दुर्ग में पहले नाइट कर्फ्यू लगाया गया था लेकिन हालात काबू में न आते देखकर यह फैसला किया गया.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here