Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeLucknowकोरोना कर्फ्यू 10 मई तक बढ़ाया गया

कोरोना कर्फ्यू 10 मई तक बढ़ाया गया

अवधनामा ब्यूरो

लखनऊ. कोरोना महामारी पर लगाम लगाने के लिए योगी सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को सोमवार की सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया है. अब 10 मई तक लोगों को घरों में ही रहना होगा. कोरोना कर्फ्यू पहले रविवार को शुरू किया गया था, फिर इसे शनिवार और रविवार किया गया. हालात काबू में न आते देखकर कोरोना कर्फ्यू को पहले मंगल तक, फिर बृहस्पतिवार तक और अब 10 मई तक बढ़ा दिया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यह लॉकडाउन तभी कारगर होगा जबकि कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन किया जाये. यूपी में पंचायत चुनाव के बाद संक्रमण बुरी तरह से बढ़ गया है. इस पर लगाम लगाने के लिए सख्ती करना अब मजबूरी बन गया है. कोरोना कर्फ्यू में बेवजह घूमने वालों पर तो कार्रवाई होगी लेकिन आवश्यक सेवायें पहले की तरह से चलती रहेंगी.

उत्तर प्रदेश में चल रहे कोरोना कर्फ्यू का असर भी नज़र आने लगा है. पाबंदियां लगाए जाने से कोरोना के प्रसार में तेज़ी से कमी आयी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नज़र दौडाएं तो पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में 25 हज़ार 858 नये संक्रमित मरीज़ मिले जबकि राजधानी लखनऊ में संक्रमित होने वालों की संख्या 2407 हो गई.

यह भी पढ़ें : आक्सीजन की कमी से अब ऐसे निबटेगी योगी सरकार

यह भी पढ़ें : यूपी की धरोहरों को पहचान दिलायेगी सरकार

यह भी पढ़ें : रूस के बाद अमेरिका ने भी बढ़ाए मदद के हाथ

यह भी पढ़ें : बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत

पिछले 24 घंटों में हालांकि 352 लोगों की कोरोना से जान भी चली गई लेकिन राहत की बात यह है कि संक्रमित होने वाले मरीजों से ज्यादा लोग ठीक होकर अस्पतालों से अपने घरों को लौट गए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular