कांग्रेस की सरकार आई तो असम में नहीं लागू होगा नागरिकता संशोधन क़ानून

0
177

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. असम में विधानसभा चुनाव के दौर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को कालेज के बच्चो से बातचीत करते नज़र आये. राहुल गांधी ने डिब्रूगढ़ में कालेज के बच्चो से सवाल किया की क्या आपको नहीं लगता कि लोकतंत्र में गिरावट आ गई है. युवा बेरोजगार हैं, किसान आंदोलित हैं, सीएए मुश्किलें पैदा करने को तैयार खड़ा है. राहुल ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आयी तो असम में नागरिकता संशोधन क़ानून लागू नहीं किया जाएगा.

राहुल गांधी ने कहा कि नागपुर में पैदा हुई एक शक्ति पूरे देश को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि असम के लोगों से उनकी संस्कृति और भाषा को भूलने के लिए नहीं कहा जा सकता.

राहुल गांधी का कहना है कि लोकतंत्र का मतलब यह होता है कि असम की आवाज़ असम पर राज करे. इसमें अगर छात्रों को शामिल न किया जाए तो यह लोकतंत्र नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि छात्रों को असम के लिए पत्थर और लाठी-डंडों से नहीं प्यार से लड़ना चाहिए, युवाओं को राजनीति में आना चाहिए.

उन्होंने कहा बीजेपी नफरत फैलाने का काम करती है. उन्होंने कहा कि युवा सावधान रहें. उन्हें बांटने की तैयारी है. एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाया जा रहा है. आप लड़ने लगते हैं तो जो आपका है वह आपसे छीनकर किसी उद्योगपति को दे दिया जाता है.

यह भी पढ़ें : पाठ्य पुस्तक निगम में 72 करोड़ का घोटाला

यह भी पढ़ें : रात 10 से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर पर रोक

यह भी पढ़ें : कई पुलिस अधिकारियों की नाक में दम करेगी ये स्कार्पियो गाड़ी

यह भी पढ़ें : शिया वक्फ बोर्ड में प्रशासक नियुक्त करने पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार का जवाब तलब

राहुल ने याद दिलाया कि जब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी तब असम को सुरक्षा दी थी. हज़ारों करोड़ के पैकेज दिए थे लेकिन मौजूदा सरकार जो एयरपोर्ट के मामलों में कर रही है वही चाय के बागानों के लिए भी कर रही है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here