अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. बिहार विधानसभा में एक नयी और शानदार शुरुआत होने जा रही है. जिस तरह से संसद में हर साल एक उत्कृष्ट सांसद का चयन किया जाता है ठीक उसी तरह से बिहार में अब हर साल एक उत्कृष्ट विधायक का चयन किया जायेगा. इसके लिए एक कमेटी गठित की जायेगी.
यह कमेटी विधायकों के कामकाज पर नज़र रखेगी और साल में राज्य के एक विधायक का चयन का उसका नाम विधानसभा अध्यक्ष को भेजेगी. विधानसभा अध्यक्ष उत्कृष्ट विधायक के नाम की घोषणा करेंगे.
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा में इस नई पहल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कमेटी जिस विधायक के नाम को उत्कृष्ट विधायक के रूप में चुनेगी उसे प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि जिस विधायक को एक साल उत्कृष्ट विधायक का पुरस्कार मिल जायेगा उसके नाम पर अगले साल विचार नहीं किया जायेगा.
संसद में हर साल एक उत्कृष्ट सांसद को चुने जाने की परम्परा है. झारखंड में इसी तर्ज़ पर उत्कृष्ट विधायक चुनने का कम वर्ष 2001 से किया जा रहा है. उत्तराखंड में 2008 में यह परम्परा शुरू की गई है. अब बिहार में भी हर साल उत्कृष्ट विधायक का चयन किया जायेगा.
यह भी पढ़ें : एटीएम में पैसा भरने आई टीम से नौ लाख की लूट, गार्ड को मारी गोली
यह भी पढ़ें : … लो भाई आ गया अज़ीम का रिश्ता
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के बाद पंजाब में भी कोरोना की नई गाइडलाइंस, इन जिलों में कर्फ्यू
यह भी पढ़ें : कांग्रेस की सरकार आई तो असम में नहीं लागू होगा नागरिकता संशोधन क़ानून
विधानसभा अध्यक्ष के अनुसार विधानसभा में जल्दी ही एक कमेटी का गठन किया जायेगा. सदन के वरिष्ठ सदस्य इस कमेटी में शामिल होंगे. यह सदस्य साल भर विधायकों के कामकाज और उनके आचरण पर नज़र रखेंगे.