Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeअयोध्या में जुटेंगे भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज, वजह है यह

अयोध्या में जुटेंगे भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज, वजह है यह

अवधनामा ब्यूरो

लखनऊ. भगवान राम की धरती अयोध्या में पहली बार भोजपुरी सिनेमा के दिग्गजों का जमावड़ा लगने वाला है. यहाँ भोजपुरी कलाकारों का अवार्ड शो होने वाला है. इसमें कलाकार परफार्म भी करेंगे.

सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड शो में भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता, अभिनेत्री, लेखक और निर्देशक शिरकत करने वाले हैं. इस शो में नृत्य भी होगा, गीत-संगीत भी होगा, कामेडी के कार्यक्रम भी होंगे और विभिन्न कैटेगरी के दिग्गजों को अवार्ड से भी नवाज़ा जाएगा.

भोजपुरी कलाकारों का यह शो अयोध्या में आयोजित करने का मकसद फिल्म निर्माण के लिए फिल्मकारों को अयोध्या की तरफ आकर्षित करना है. आने वाले दिनों में अयोध्या में भी फिल्मों की शूटिंग होती नज़र आये तो इसमें ताज्जुब नहीं होना चाहिए. अयोध्या में होने वाले इस कार्यक्रम की एंकरिंग की ज़िम्मेदारी फिल्म अभिनेता शुभम तिवारी, अभिनेत्री डॉ. माही खान और गायक विवेक पाण्डेय निभाएंगे. विवेक को बतौर एक्टर भी पहचाना जाता है.

यह भी पढ़ें : आर.के. चौधरी समेत कई नेता सपा के हुए, अखिलेश ने कहा 22 में बनायेंगे सरकार

यह भी पढ़ें : किसान महापंचायत में उठी सचिन पायलट को सीएम बनाने की मांग

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में 55 हज़ार नौकरियों का रास्ता साफ़

यह भी पढ़ें : एंटी टैंक मिसाइल हेलिना परीक्षण के बाद वायुसेना में शामिल होने को तैयार

इस कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकार रवि किशन, विनय बिहारी, दिनेश लाल यादव निरहुआ, अरविन्द अकेला, प्रदीप पाण्डेय, काजल राघवानी, आम्रपाली दुबे, सोनालिका प्रसाद, अनूप अरोड़ा और अंजना सिंह ने शामिल होने के लिए अपनी सहमति दे दी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular