टिकरी बार्डर पर पक्का निर्माण कर रहे किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
168

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. टिकरी बार्डर पर पिछले कई महीनों से आन्दोलन कर रहे किसानों ने अब वहां अपना स्थाई आवास बनाने के लिए पक्का निर्माण शुरू कर दिया है. पानी की दिक्कत दूर करने के लिए बोरवेल लगा दिया है. हाइवे पर किये जा रहे पक्के निर्माण के मामले में प्रशासन ने किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

दिल्ली के टिकरी बार्डर पर पक्के निर्माण करने वाले किसानों का कहना है कि वह भीषण गर्मी से बचने के लिए ऐसा कर रहे हैं. उधर बहादुरगढ़ के एसडीएम हितेन्द्र के अनुसार किसान नेताओं ने यह वादा किया था कि वह न तो पक्का निर्माण करेंगे और न ही बोरवेल लगाएंगे. किसानों ने वादाखिलाफी की है इसलिए बहादुरगढ़ के सदर और सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

एसडीएम ने बताया कि कल मौके पर पुलिस गई थी और किसानों से पक्का निर्माण न करने को कहा था लेकिन वहां मौजूद किसानों ने हंगामा करने की कोशिश की तो दो किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई. एसडीएम ने बताया कि किसानों के लिए बिजली और पानी की व्यवस्था प्रशासनिक स्तर पर की जा रही है.

यह भी पढ़ें : शराब सिंडिकेट के आगे बेबस है शासन और प्रशासन

यह भी पढ़ें : बीजेपी ने उठाई ऐसी मांग कि स्पीकर ने दिनों डिप्टी सीएम को दिया ये निर्देश

यह भी पढ़ें : एमएलसी के नामों की घोषणा के साथ ही बिहार में मुखर हुए विरोध के स्वर

यह भी पढ़ें : फंदे से लटकी मिली बीजेपी सांसद की लाश

एसडीएम ने बताया कि किसानों को हिदायत दी गई है कि वह न तो पक्का निर्माण करें और न ही बोरवेल इत्यादि लगवाएं. भविष्य में ऐसा होता पाया गया तो ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here