Thursday, April 25, 2024
spot_img
HomeMarquee7 मई को होगी NEET परीक्षा, CBSE ने जारी किये कड़े निर्देश....*

7 मई को होगी NEET परीक्षा, CBSE ने जारी किये कड़े निर्देश….*

7 मई को होगी NEET परीक्षा, CBSE ने जारी किये कड़े निर्देश….*
*नई दिल्ली*
केंद्र सरकार के नए निर्देश के मुताबिक देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में प्रवेश पाने के लिए होनो वाली नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले बुलाया गया है।
*बता दें कि 07 मई को नीट का परीक्षा का आयोजन किया गया है।* छात्रों को पहले बुलाने के पीछे मंशा ये है कि इससे प्रशासन परीक्षार्थियों की अच्छी तरह चेकिंग कर सकेगा।
वहीं सीबीएसई ने अभ्यर्थियों ने ड्रेस कोड भी लागू किया है, जिसे कड़ाई से पालन करने का निर्देश जारी किया गया है। परीक्षा में गर्ल्‍स स्‍टूडेंट के लिए साड़ी पहनने के साथ-साथ मेहंदी लगाने पर भी रोक है। कड़े शब्दों में निर्देश दिया गया है कि पालन न करने पर अभ्यर्थी को परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा।
*स्टूडेंट्स को एग्‍जाम सेंटर पर* एडमिट कार्ड, सीबीएसई की ओर से जारी किए गए प्रारूप पर पोस्ट कार्ड साइज की फोटो लगाकर और एक पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर जाना अनिवार्य है। स्‍टूडेंट् इसके अलावा कोई भी सामग्री सेंटर पर नहीं ले जा सकते।
स्‍टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र पर पेन ले जाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह एग्‍जाम हॉल में बोर्ड द्वारा दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि नीट एग्‍जाम के लिए सीबीएसई ने एक खास तरह का पेन तैयार करवाया है, जो बाजार में नहीं मिलेगा। स्‍टूडेंट्स को एग्‍जाम सेंटर में एंट्री के बाद एडमिट कार्ड दिखाने के बाद ही यह पेन दिया जाएगा।
प्रवेश परीक्षा से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी व निर्देश नीट की वेबसाइट  *www.cbseneet.nic.in*  से प्राप्त कर सकते हैं। सात मई को देश भर के 103 शहरों के करीब 2200 से भी ज्यादा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
यूपी में लखनऊ समेत बरेली, गाजियाबाद, झांसी, नोएडा, वाराणसी और गोरखपुर में यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिले में करीब 64 केंद्र बनाए गए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular