Friday, April 19, 2024
spot_img
HomeMarquee22 अप्रैल को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

22 अप्रैल को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

22 अप्रैल को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत
जौनपुर: 22 अप्रैल 2018 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक के प्रीलिटिगेशन वादों के अधिकाधिक निस्तारण कराये जाने के सम्बन्ध में विचार विमर्श हेतु मंगलवार को माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर की अध्यक्षता में विश्राम कक्ष में 4.30 बजे से बैठक की गयी। इस अवसर पर अशोक कुमार अपर जिला जज/विशेष न्यायाधीश ई.सी. एक्ट/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोकेश वरूण व एल.डी.एम. यूनियन बैंक आफ इण्डिया, स्टेट बैंक आफ इण्डिया, बैंक आफ बड़ौदा, बैंक आफ इण्डिया, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक आई.डी.बी.आई. ओरियण्टल बैंक आफ कामर्स, इण्डियन ओवर सीज बैंक के शाखा प्रबन्धक/प्रतिनिधि व बैंक अधिवक्ता अतुल कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार गुप्ता उपस्थित हुए।
जनपद न्यायाधीश द्वारा बैठक को सम्बोधित करते हुए समस्त शाखा प्रबन्धक व अधिवक्तागण को निर्देंशित किया गया कि इस लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद चिन्हित कर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, इसमें आने वाली समस्यों से मुझे अवगत कराये, उसका समाधान कराया जायेगा। इस पर शाखा प्रबन्धक व अधिवक्तागण द्वारा निस्तारण में पूर्ण सहयोग हेतु प्रतिबद्धता जाहिर किया गया तथा मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट की अध्यक्षता में विचार विमर्श हेतु समस्त न्यायिक मजिस्टेªटगण की बैठक 1.30 बजे आहूत की गयी, जिसमें लघु फौजदारी के अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में मजिस्टेªटगण को निर्देशित किया गया।
अजवद क़ासमी की रिपोर्ट
——————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular