अवधनामा ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में 115 साल की बुज़ुर्ग महिला राम दुलैया ने कोरोना वैक्सीन लगवाकर इतिहास रच दिया है. वैक्सीन लगवाने वाली यह देश की सबसे बुज़ुर्ग महिला है.
देश में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने का सिलसिला शुरू हुआ तो जालौन के वीरपुरा गाँव की राम दुलैया ने कोरोना वैक्सीन लगवाकर देश में सबसे उम्रदराज़ वैक्सीन लगवाने वाली महिला का रिकार्ड बना दिया. इससे पहले यह रिकार्ड बेंगलुरु के 103 साल की जे. कमलेश्वरी के नाम दर्ज था.
जालौन के एडीएम प्रमिल कुमार ने बताया कि वीरपुरा गाँव की राम दुलैया ने 109 साल की उम्र में वैक्सीन लगवाकर रिकार्ड बनाया है. हालांकि उनके घर वालों का दावा है कि राम दुलैया की उम्र 115 साल है.
यह भी पढ़ें : टिकरी बार्डर पर पक्का निर्माण कर रहे किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें : शराब सिंडिकेट के आगे बेबस है शासन और प्रशासन
यह भी पढ़ें : बीजेपी ने उठाई ऐसी मांग कि स्पीकर ने दिनों डिप्टी सीएम को दिया ये निर्देश
यह भी पढ़ें : एमएलसी के नामों की घोषणा के साथ ही बिहार में मुखर हुए विरोध के स्वर
उन्होंने बताया कि उम्रदराज़ लोगों का वैक्सीनेशन पहले कराकर सरकार यह विश्वास दिला रही है कि इस वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. वैक्सीनेशन के बाद जिला प्रशासन ने राम दुलैया का सम्मान भी किया.