देश में खुलेंगे 100 नये सैनिक स्कूल

0
151

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. निर्मला सीतारमण के बजट में शिक्षा के लिए भी एक बड़ी घोषणा सामने आयी है. सरकार ने देश में 100 नये सैनिक स्कूल खोलने का फैसला किया है. इसके लिए सरकार ने 99 हज़ार 300 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है.

वित्त मंत्री ने एक उच्चतर शिक्षा आयोग बनाने का प्रस्ताव भी रखा है. निजी-पब्लिक पार्टनरशिप के आधार पर सैनिक स्कूल नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा. इस पर होने वाले खर्च को निजी क्षेत्र के लोग साझा करेंगे. इसके अलावा कई जिलों में उच्च शिक्षा क्लस्टर लाने की भी योजना है.

निर्मला सीतारमण ने बताया कि उच्च शिक्षा आयोग देश में उच्च शिक्षा का एकमात्र नियामक होगा. सरकार ने अगले पांच साल के लिए 50 हज़ार करोड़ की व्यवस्था की है. सरकार की कोशिश देश में रिसर्च को बढ़ावा देने की है.

यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में खुलेंगे AIIMS

यह भी पढ़ें : दिल्ली बार्डर पर लगी रहेगी इंटरनेट सेवा पर रोक

यह भी पढ़ें : अब 18 राज्यों में ऑनलाइन फसल बेच सकेंगे किसान

यह भी पढ़ें : बेख़ौफ़ बदमाशों ने चावल व्यवसायी की हत्या कर लूटे तीन लाख रुपये

उन्होंने बताया कि देश के आदिवासी क्षेत्रों में 758 स्कूल खोले जायेंगे. इन स्कूलों में आदिवासी बच्चो को सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जायेंगी. इन स्कूलों को एकलव्य स्कूल के नाम से जाना जाएगा.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here