स्वाभिमान यात्रा में हुए सैकड़ों लोग शामिल

0
141
JOIN US-9918956492——————————————-
अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 9918956492 को जोड़े————————- 
पद्मावती फिल्म के विरोध में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा संघटन के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने जौहर स्वाभिमान यात्रा में शामिल होकर पद्मावती फिल्म का जमकर विरोध प्रदर्शन किया 
लखनऊ के 1090 चौराहा से हजरतगंज जीपीओ गाँधी प्रतिमा के पास अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व भारतीय किसान यूनियन संगठन के सैकड़ों लोगों लोगो ने संजय लीला भंसाली द्वारा मनायी गई फ़िल्म पद्मावती का विरोध करते हुए महारानी पद्मवाली के संम्मान के लिए स्वाभिमान यात्रा निकाला।
पद्मावती फ़िल्म के रिलीज होने से पहले ही हिन्दू समाज के लोग ऐतिहासिक धरोहर से खिलवाड़ करने का विरोध करते हैं हुए फ़िल्म पदमावती का विरोध कर रहा है जैसा कि हिन्दू समाज के लोगों का कहना है कि संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फ़िल्म हमारे समाज के महारानी पद्मावती के चरित्र के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है तथा उनके चरित्र को गलत तरीके से फिल्माया व हिंदू की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
इसी भावनाओ के साथ पिछले कुछ महीनों से देश के लगभग सभी जगहों पर हिन्दू समाज के लोग पद्मावती फ़िल्म का विरोध प्रदर्शन कर रहे है ऐसे में वृहस्पतिवार को एक बार फिर राजधानी लखनऊ में क्षत्रिय परिवार के सैकड़ों लोगो की कगार में उपस्थित होकर महारानी पद्मावती के स्वाभिमान के लिए एक जौहर स्वाभिमान यात्रा निकाली जिसमे गाजा बाजा व राजपूत घराने के पैहनाओ के साथ राजपूत घराना की पहचान बताई।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा संघठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर अवनीश सिंह का कहना है कि हाल की पिछले दिनों से हो रहे फ़िल्म के विरोध की वजह से फ़िल्म रिलीज होने की डेट बड़ा दी गयी है अगर यह डेट बढ़ाई नहीं जाती और 1 दिसम्बर को पद्मावती फ़िल्म रिलीज हो जाती तो हम क्षत्रिय समाज के लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए भारत बंद होने का भी ऐलान करते जिसके बाद देश के सभी हिंदू लोगो को एक जुटकर निर्देशक संजय लीला भंसाली के प्रति जोरदार विरोध प्रदर्शन करते।
वहीं महासभा की प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सत्या कंवर सोनाली का कहना है कि यह फ़िल्म हमारे समाज के औरतों के सम्मान व स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करने का संकेत है तथा हिन्दू समाज की रानी पद्मावती के चरित का अपमान करने का संकेत है जिसे रोकने में ही भलाई है अगर यह फ़िल्म रोकी नहीं जाती तो अपने सम्मान के लिए किसी भी हद को पार किया जा सकता है
——————————————————————————————————————
अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here