सरकारी राशन की दुकान में गड़बड़ी के चलते एस डी एम ने दुकान निरस्त किया

0
204
सरकारी राशन की दुकान में गड़बड़ी के चलते एस डी एम ने दुकान निरस्त किया
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज के उतरावा गांव की सरकारी राशन दुकान में गडबडी की शिकायत के बाद उपजिलाधिकारी ने दुकान निरस्त करने के साथ ही नई दुकान के चयन के लिये निर्देशित किया। वहीं शिकायत मिलने पर पांच दुकानों की जांच कराई जा रही हैं।उपजिलाधिकारी चंदन पटेल के मुताबिक उतरावा गांव की सरकारी राशन दुकान के संबंध में कई शिकायतें मिली थी जिसकी जांच में पाया गया कि राशन का वितरण नहीं किया जाता है, दुकान बंद रहने से लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है जैसी तमाम शिकायतें थी जिसके बाद दुकान को निलंबित करने बाद मंगलवार को दुकान निरस्त कर दी गई।
अब ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पर नई दुकान का चयन होगा, वहीं दूसरी ओर करनपुर, रामपुर गढी, स्माइलनगर, परसपुर, व कुशमौरा की राशन दुकानों की शिकायत मिलने पर जांच कराई जा रही हैं।
राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट 
——————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here