Thursday, April 25, 2024
spot_img
HomeMarqueeसचेंडी पुलिस की हीलाहवाली से पीड़िता को नहीं मिला न्याय

सचेंडी पुलिस की हीलाहवाली से पीड़िता को नहीं मिला न्याय

सचेंडी पुलिस की हीलाहवाली से पीड़िता को नहीं मिला न्याय

– कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र का मामला
– भगवती फूड्स प्राइवेट फैक्ट्री के सुपरवाइजरों ने की थी मारपीट
– ब्रांडेड बिस्किट बनाने वाली कम्पनी में दबंगई चरमपर

कानपुर महानगर। सचेंडी थाना क्षेत्र की बिस्किट बनाने वाली कम्पनी में काम करने वाली महिलाओं के साथ दबंग सुपरवाइजरों ने मारपीट की थी। एफआईआर के बावजूद भी एक महीने से पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही न होने से आरोपियों के हौशले बुलंद हैं और बार बार धमकी दी जा रही है। जिससे महिलायें दहशत में है।

मामला सचेंडी की ब्रांडेड बिस्किट बनाने वाली फैक्ट्री भगवती फूड्स प्राइवेट लिमिटेड का है। फैक्ट्री के अंदर ओवरटाइम में काम करने से मना करने पर सुपर वाइजर मोनू राठौर ने महिलाकर्मी वन्दना और शिल्पी के साथ मारपीट की थी। जिसकी पीड़ित महिलाओं ने सचेंडी थाने में शिकायत थी। लेकिन सचेंडी पुलिस की  तरफ से एफआईआर के बावजूद भी आजतक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि आरोपी उन्हें बार बार धमकी दे रहा हैं और समझौते का दबाव डाल रहा हैं।
पीड़ितों ने आरोप लगाया कि सचेंडी पुलिस आरोपी से मिली हुई है। जिसके कारण आरोपी उनसे बार बार कहता है कि पुलिस हमारा कुछ नहीं कर पायेगी और हम अपने मुकदमे को एफआर लगवाकर थाने से ही खतम करवा लेंगे। पीड़िता ने कहा कि अगर न्याय न मिला तो कप्तान से न्याय की गुहार लगायेंगे।

सर्वोत्तम तिवारी की रिपोर्ट 


9918956492 को अपने मोबाइल में avadhnama news के नाम से सेव करे और अपना नाम जिला हमे व्हाट्सएप्प करें 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular