Thursday, April 25, 2024
spot_img
HomeMarqueeलखनऊ मेट्रो देगा युवाओं को राहत

लखनऊ मेट्रो देगा युवाओं को राहत

लखनऊ मेट्रो में 386 पदों पर भर्ती होगी। सोमवार तक इसका विज्ञापन जारी हो जाएगा। रिक्त पदों का पूरा ब्योरा लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन की वेबसाइट पर सोमवार की शाम तक उपलब्ध हो जाएगा। जिन पदों पर भर्ती होने जा रही है उसमें से ज्यादातर तकनीकी पद हैं।

लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन (एलएमआरसी) मार्च 2019 में एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया के बीच मेट्रो शुरू करने जा रहा है। अब इसके लिए रिक्त पदों पर भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। दो दिन पहले एलएमआरसी बोर्ड ने इन पदों पर भर्ती करने मंजूरी दे दी थी। चार महीने के भीतर इन पदों पर भर्ती हो जाएगी। भर्ती होने वाले कर्मचारियों को छह महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। एलएमआरसी के अलावा उन्हें दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन में भी ट्रेनिंग दिलाई जाएगी।

मार्च 2019 में जब मेट्रो एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया के बीच चलना शुरू होगी तो इन्हीं कर्मचारियों के हाथों में इसकी कमान रहेगी। ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच चलने वाली मेट्रो के लिए कर्मचारियों की भर्ती 2016 में ही हो गई थी। एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव  ने बताया कि सोमवार तक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हो जाएगा। इसके बाद लोग एलएमआरसी की वेबसाइट पर इसका पूरा ब्यौरा देख सकेंगे। लोग इसके लिए ऑन लाइन आवेदन कर सकेंगे। भर्ती प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगी।

इन पदों पर होगी भर्ती
लखनऊ मेट्रो में असिस्टेंट मैनेजर सिविल के सात, असिस्टेंट मैनेजर इलेक्ट्रिकल के छह, असिस्टेंट मैनेजर एसएंडटी के तीन, असिस्टेंट मैनेजर आर्किटेक्ट के तीन, असिस्टेंट मैनेजर एचआर व असिस्टेंट मैनेजर ऑपरेशन के दो-दो, असिस्टेंट मैनेजर आईटी, असिस्टेंट मैनेजर फाइनेंस व असिस्टेंट मैनेजर कंपनी सेक्रेटरी के एक-एक पदों पर भर्ती होगी। जबकि असिस्टेंट मैनेजर पब्लिक रिलेशन के दो पदों पर भर्ती होगी होगी। एससीटीओ के सबसे ज्यादा 101 पदों पर भर्ती होगी। कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट के 49,  जूनियर इंजीनियर सिविल 31, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 35, जूनियर इंजीनियर एसएंडटी के 27, पब्लिक रिलेशन असिस्टेंट के दो, अकाउंट असिस्टेंट के एक, ऑफिस असिस्टेंट एचआर के दो, मेंटेनर सिविल के 17, मेंटेनर इलेक्ट्रिकल के 65 तथा मेंटेनर एसएंडटी के 28 पदों पर भर्ती होगी।


9918956492 को अपने मोबाइल में avadhnama news के नाम से सेव करे और अपना नाम जिला हमे व्हाट्सएप्प करें 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular