Thursday, April 25, 2024
spot_img
HomeMarqueeलखनऊ को साफ़ पानी के लिए जरुरी है गोमती में भरपूर पानी

लखनऊ को साफ़ पानी के लिए जरुरी है गोमती में भरपूर पानी

BRIJENDRA BAHADUR MAURYA
लखनऊ को साफ़ पानी के लिए जरुरी है गोमती में भरपूर पानी
नो योर सिटी इनवायरमेंट फॉर बैटर फ्यूचर पर हुई परिचर्चा


लखनऊ।पर्यावरण दिवस के अवसर पर सरल केयर फाउंडेशन द्वारा जयशंकर प्रसाद सभागार कैसरबाग लखनऊ में पर्यावरण दिवस पर एक परिचर्चा और पर्यावरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह “मोती सिंह” विशिष्ट अतिथि के रुप में तथा बेसिक शिक्षा विभाग की जॉइंट डायरेक्टर ललिता प्रदीप रहे। चर्चा का विषय नो योर सिटी इनवायरमेंट फॉर बेटर फ्यूचर रखा गया।चर्चा में हिस्सा लेने वाले वक्ताओं राजेश राय,शशि भूषण,प्रज्ञा सिंह,नंदकिशोर सिंह, पारस अमरोही और मनीषा वरदान ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए अलग अलग तरह के सुझाव दिया ।परिचर्चा में सबसे प्रमुख बात यह थी गोमती नदी में पानी की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए पीलीभीत के पास गोमती में नहर के जरिए पानी छोड़ने की बात पर जोर दिया गया।जब तक गोमती में पानी भरपूर नहीं होगा तब तक लखनऊ को साफ पानी नहीं मिल सकेगा। वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि लखनऊ में देसी पेड़ पौधे लगाए जाएं।इस अवसर पर पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले 10 लोगों को पर्यावरण मित्र सम्मान 2017 से सम्मानित भी किया गया।इनमें राजेश राय, विनोद सिंह,प्रभुनाथ राय,प्रिया सक्सेना, अभिजीत बिसेन, नागेंद्र सिंह चौहान, रीता प्रकाश मणिकर्णिका,शशीभूषण,ऋषि श्रीवास्तव और गोरखपुर इन्वायरमेंटल एक्शन ग्रुप प्रमुख है। कक्षा 7 में पढ़ने वाले छात्र दिव्यांश सिंह ने पेड़ के जरिए पर्यावरण के हालातों पर कहानी सुनाई।संस्था की अध्यक्ष रीता सिंह ने बताया की परिचर्चा के जरिए जो बातें सामने आई हैं उन को पत्र के जरिए केंद्र और प्रदेश सरकार के समक्ष रखा जाएगा। जिससे सरकार अपनी योजनाओं में इस को शामिल कर सके संस्था इस तरह के आयोजन आगे भी करती रहेगी जिससे राजधानी का वातावरण सेहत के अनुकूल बन सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular