Thursday, April 25, 2024
spot_img
HomeMarqueeरोटी महोत्सव के जरिए गरीबों वंचितों की मदद करेंगे : इण्डियन रोटी...

रोटी महोत्सव के जरिए गरीबों वंचितों की मदद करेंगे : इण्डियन रोटी बैंक

पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे——-
लखनऊ 28 जुलाई 2017 – सत्याग्रही सेवा समिति द्वारा संचालित “इंडियन रोटी बैंक” द्वारा विगत कई वर्षों से समाज में भूखे जरूरतमंदों को एक पहल निशुल्क खाना देने के उद्देश्य से लोगों को इंसानियत और मानवता का संदेश देने के स्वरुप में लगातार प्रयासरत है इसी क्रम में “लखनऊ रोटी बैंक” द्वारा सफलता पूर्वक 50 सप्ताह पूर्ण करने के क्रम में संपूर्ण भारतवर्ष में संचालित रोटी बैंक कार्यक्रम के सभी पदाधिकारी एवं जनपदों के रोटी बैंक प्रभारियों का एक राष्ट्रीय सम्मेलन दिनांक 30 जुलाई दिन रविवार स्थान नारी नाटक कला केंद्र समय शाम 5:00 बजे होना निश्चित किया गया है | 
जिसमें समाज के सभी वर्गों धर्मों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है इस कार्यक्रम के आयोजन का मूल उद्देश्य लोगों में परस्पर सहयोग आपसी समरसता तथा सद्भाव बढ़ाने के मूल संकल्प के साथ अधिकतम लोगों को इस पुनीत एवं ईश्वरीय कार्य में सहभागिता एवं सहयोग प्राप्ति हेतु आयोजन किया जा रहा है उक्त आयोजन को सफल बनाने से पूर्व इंडियन रोटी बैंक परिवार के लखनऊ कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों द्वारा इंसानियत एवं सम्वेदनाओं को समर्पित कार्यक्रम “संवेदना का स्पर्श” दिनांक 29 जुलाई 2017 को निकट हनुमान मंदिर नाका चौराहा पर आयोजित किया गया है जिसमें इंडियन रोटी बैंक परिवार के पश्चिम बंगाल के युवा साथी भाई रोशन मुंशी जी के नेतृत्व में चारबाग स्टेशन के आसपास फुटपाथ पर रहने वाले गरीब भूखे बेसहारा समाज से तिरस्कृत तथा बे सहाय जीवन जीने हेतु बाद लोगों के पास इंडियन रोटी बैंक परिवार की टीम द्वारा उनके जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन उनके बाल काटना दाढ़ी बनाना नहलाना धौलाना साफ सफाई नाखून काटना नए कपड़े वस्त्र आदि दान देकर अच्छा भोजन कराकर भविष्य में भी भावी हरसंभव सहयोग देने के संकल्प के साथ उन सभी ऐसे जरूरतमंदों के जीवन में परिवर्तन ला कर उनको समाज की मुख्यधारा में जोड़ना मूल उद्देश्य है उक्त सभी कार्यक्रम दिनांक 29 एवं 30 जुलाई को प्रस्तावित किए गए हैं जबकि इसके पूर्व से इंडियन रोटी बैंक परिवार द्वारा कई उत्तर प्रदेश के लगभग जनपदों तथा भारत के पांच से छह राज्यों में एक ही फॉर्मेट एक ही मंशा और मूल उद्देश्य के साथ सभी स्थानों पर सप्ताह में एक बार भूखे जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने हेतु हर संभव प्रयास लगातार जारी है|
जिसके क्रम में आपको अवगत कराते हुए हर्ष हो रहा है कि हम समस्त रोटी बैंक परिवार इंडियन रोटी बैंक परिवार द्वारा भारत के भूखे जरूरतमंदों के लगभग 20,000 भूखे जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है भविष्य में हमारी योजना उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में रोटी बैंक की स्थापना तथा इंडियन रोटी बैंक की एक इकाई प्रत्येक प्रदेश में अवश्य प्रारंभ करना है उक्त कार्य को करने में किसी भी प्रकार का चंदा रसीद अथवा सदस्यता आदि कोई शुल्क नहीं लिया जाता है किसी भी प्रकार से उक्त समस्त कार्य आपसी सहभागिता टीमवर्क तथा परस्पर सहयोग से ही किया जाता है| 
————————————————————————————————————-
डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर से avadhnama news app और रहें हर खबर से अपडेट।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular