Friday, April 19, 2024
spot_img
HomeMarqueeमेडिकल कालेज रेफर हुए मरीजों को निजी अस्पताल में भर्ती कराने का...

मेडिकल कालेज रेफर हुए मरीजों को निजी अस्पताल में भर्ती कराने का चल रहा खेल

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी का मामला
मनव्वर रिज़वी

——————

गोरखपुर। बुधवार की देर शाम नर्सेज हॉस्टल की एक दीवार गिर गई जिससे दो लोग घायल हो गये। घायलों में अश्विन पांडे (20 वर्ष) पुत्र प्रदीप पांडे, छपिया थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर के पैर में गंभीर चोट आई और बाए पैर की दोनों हड्डी टूट कर बाहर झांकने लगी। जबकि दूसरी घायल रेशमा खातून पत्नी मोहम्मद शाबान मियां बाजार थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर को हलकी चोट आई और उनको इलाज के बाद छोड़ दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को इमरजेंसी में डॉक्टर गणेश कुमार की ड्यूटी लगाई गई थी इस बीच दीवार गिर जाने की वजह से रात लगभग 10:00 बजे अभिषेक चौरसिया पुत्र अशर्फी लाल द्वारा एक मरीज अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया।  मौके पर तैनात डॉक्टर गणेश कुमार गौरव ने मरीज़ को प्राथमिक उपचार देने के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जबकि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिला चिकित्सालय में एक्स-रे और आर्थो फिजीशियन व सर्जन की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध हैं और इसके बावजूद मरीज़ को मेडिकल कालेज रेफर करना समझ से परे है।

वहीं दूसरी ओर अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि दीवार गिरने से घायल मरीज को एक प्राइवेट चिकित्सालय की एंबुलेंस द्वारा प्राइवेट चिकित्सालय ले जाया गया है जब हमारे संवाददाता ने इस संबंध में छानबीन की तो यह जानकारी मिली की उक्त डॉक्टर साहब जब भी इमरजेंसी ड्यूटी पर होते हैं तो हो अक्सर एक प्राइवेट चिकित्सालय की एंबुलेंस आती है और मरीज को ले कर चली जाती है । हालाँकि अस्पताल के रिकार्डो में मरीजों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाता है लेकिन वह आश्चर्यजनक तरीके से प्राइवेट अस्पतालों में पहुंचा दिए जाते हैं जहां उनका जमकर धनादोहन किया जाता है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 एच0आर0 यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नर्सेज हॉस्टल की दीवार गिरने की खबर सुनकर जब वह अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे तो गंभीर रूप से घायल मरीज जा चुका था जबकि दूसरी घायल रेशमा खातून को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराया गया। मरीज को बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर करने के बाद प्राइवेट चिकित्सालय की एंबुलेंस द्वारा किसी निजी चिकित्सालय में ले जाने के संबंध में पूछे जाने पर डॉक्टर यादव ने बताया कि अस्पताल में एक्स रे और  डॉक्टर की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है फिर भी यदि मरीजों को इलाज के लिए बाहर भेजा जा रहा है तो इसकी जांच कराई जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular