Wednesday, April 24, 2024
spot_img
HomeMarqueeमेट्रो में सफर करने की चाहत रखने वाले राजधानीवासियों के लिए ये...

मेट्रो में सफर करने की चाहत रखने वाले राजधानीवासियों के लिए ये बड़ी खबर

BRIJENDRA BAHADUR MAURYA 

15 अगस्त से शुरू हो सकती है लखनऊ मेट्रो

लखनऊ। मेट्रो में सफर करने की चाहत रखने वाले राजधानीवासियों के लिए ये बड़ी खबर हो सकती है। हो सकता है कि मेट्रो मैन ई श्रीधरन स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी को मेट्रो की सौगात सौंप दें। मेट्रो मैन पहले ही कह चुके थे कि 15 जुलाई के बाद ही मेट्रो के कामर्शियल रन पर तारीख की मोहर लगाई जा सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ मेट्रो को सभी जरुरी एनओसी मिल चुकी हैं। मेट्रो रेल कार्पोरेशन कमर्शियल रन के लिए तैयार हो रहा है। बताया जा रहा है कि अभी तक एनओसी ना मिलने के कारण फेज एक में 8.5 किलोमीटर की दूरी के बीच मेट्रो शुरू की जायेगी। यह फेज करीब 4 हजार करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। मेट्रो चलने की केवल औपचारिकता बाकी रह गई है। बाकी सारे ट्रॉयल किये जा रहे हैं, कुछ पूरे भी हो चुके हैं।
बतातें चलें कि गुरुवार को लखनऊ मेट्रो क्लीयरेंस देने के लिए पहले ही दिन रेल मेट्रो संरक्षा आयुक्त ने दस घंटे तक निरीक्षण किया था। वह करीब नौ घंटे तक डिपो में रहे थे। वह यहां बैक अप कंट्रोल सेंटर में मेट्रो संचालन को पूरी तरह समझा और संतुष्ट हुए। उस बिजली घर को देखा जिससे नार्थ साउथ कॉरीडोर में चलने वाली मेट्रो को बिजली मिलेगी। लखनऊ मेट्रो की चार सदस्यीय टीम ने कम्यूनिकेशन बेस ट्रेन कंट्रोल सिस्टम के बारे में पूछाताछ की थी। सीएमआरएस सतीश कुमार पांडे व उनकी टीम को मेट्रो अफसरों ने समझाया कि भविष्य में मेट्रो बिना ड्राइवर के कैसे चलेगी। इसके अलावा वर्तमान में अगर मेट्रो ड्राइवर लेकर चलता है तो लखनऊ मेट्रो पर बैक अप कंट्रोल सेंटर कैसे नियंत्रण रख सकेगा। उन्होंने इंस्पेक्शन वे में कैसे मेट्रो की असेंबलिंग, कर्मियों की संरक्षा को लेकर लखनऊ मेट्रो की सतर्कता आदि परखीं। उन्होंने स्टेशन, यात्रियों व संचालन को लेकर हर चीज देखी थीं।

https://www.youtube.com/watch?v=w6cdBpoBLvo


डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर से avadhnama news app और रहें हर खबर से अपडेट।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular