Thursday, April 25, 2024
spot_img
HomeMarqueeमुस्लिम समुदाय के लोगो ने भी  शराब बिक्री के ठेको में जमकर...

मुस्लिम समुदाय के लोगो ने भी  शराब बिक्री के ठेको में जमकर लिया हिस्सा 

मुस्लिम समुदाय के लोगो ने भी  शराब बिक्री के ठेको में जमकर लिया हिस्सा
गोशाईगंज पालिकाध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके मो वैश अंसारी व अकबाल हुसैन ने भी लिया शराब बिक्री का ठेका
अम्बेडकरनगर।शासन द्वारा शराब बिक्री की नीति में बदलाव लाने के बाद से जहाँ शराब माफियाओ के हौसले पस्त हो गए है वही नई नीति के तहत शराब बिक्री के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगो ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और कई शराब के ठेको को अपने नाम कराकर देशी शराब बियर व विदेशी शराब की बिक्री कर रहे है।
प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने शराब बिक्री की नीति में बदलाव लाकर एक व्यक्ति द्वारा केवल दो दुकानों के लाइसेंस से जहाँ शराब माफिया की उम्मीदों पर पानी फिर गया वही सरकार की इस नीति से प्रभावित होकर कई मुस्लिम समुदाय के लोगो ने शराब बिक्री के लिए आवेदन किया और लाटरी पद्धति के तहत कई शराब के ठेको को अपने नाम किया और जमकर शराब की बिक्री कर रहे है। जनपद अम्बेडकरनगर में मुस्लिम समुदाय के जिन लोगो को शराब की दुकाने आवंटित की गई है उनमें देशी शराब बिक्री के लिए दुल्लापुर सद्दरपुर में गोशाईगंज नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके मोहम्मद वैश अंसारी पुत्र शौकत अली निवासी मानव नगर गोशाईगंज फैज़ाबाद के नाम आवंटित किया गया है वही अरहनपुर में मो शौकत अली  संझारिया चौराहा में खुर्शीद आलम के साथ ही विदेशी शराब की बिक्री के लिए शहजादपुर अकबरपुर में अकबाल हुसैन पुत्र मकबूल हुसैन निवासी मानव नगर गोशाईगंज  फैज़ाबाद  व गांधीनगर रोडवेज अकबरपुर में भी अकबाल हुसैन पुत्र मकबूल हुसैन  को विदेशी शराब बिक्री के लिए दुकान आवंटित की गई है तथा बियर की बिक्री के लिए दुल्लापुर सद्दरपुर बियर शाप शकील अहमद के नाम आवंटित किया गया है जहाँ पर अब इनके नाम से शराब बिक्री की जा रही है ।
आम तौर पर मुस्लिम समाज में शराब की बिक्री को हराम माना गया है साथ ही शराब माफियाओ का वर्चस्व होने की वजह से भी मुस्लिम समाज शराब की बिक्री से दूर रहता रहा है लेकिन अब प्रदेश सरकार द्वारा शराब बिक्री की नीतियों में बदलाव लाने के साथ ही मुस्लिम समुदाय में भी बदलाव आ गया है और इस बार सरकार द्वारा शराब बिक्री के ठेको के आवंटन में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने बढ़चढ़ लार हिस्सा लिया और कई शराब की दुकानों को अपने नाम कर उनके द्वारा शराब की बिक्री की जा रही है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
————————————————————————————————————————-
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular