Wednesday, April 24, 2024
spot_img
HomeMarqueeमहाराणा इंजीनियरिंग कॉलेज में एनुअल फस्ट आरोहण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

महाराणा इंजीनियरिंग कॉलेज में एनुअल फस्ट आरोहण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

महाराणा इंजीनियरिंग कॉलेज में एनुअल फस्ट आरोहण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
मोहनलालगंज। तकनीक, विज्ञान, ललित कलाओं, मॉडल प्रजेंटेशन & खेलकूद की स्पर्धाओं का अदभुत संगम बुधवार को देखने को मिला. एक ओर जहां तकनीकी शिक्षा पा रहे बीटेक एवं बीसीए के छात्र – छात्राओं ने अपने तकनीकी ज्ञान का लोहा मनवाया वहीं प्रबन्धन की शिक्षा ग्रहण कर रहे बीबीए एवं एमबीए के छात्र – छात्राएं भी किसी से कम नहीं रहे.
यह दृश्य है लखनऊ के गौरा, मोहनलालगंज स्थित महाराणा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल साइंसेज़ में आयोजित तीन दिवसीय एनुअल फेस्ट ‘आरोहण’ के पहले दिन 28 मार्च 2018 का, जहां बच्चों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया तकनीकी सत्र में बीटेक के छात्र छात्राओं ने जहां कम्प्यूटर पर ‘सी कोडिंग’ इत्यादि के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, वहीं रंगोली, मेहंदी रचे हाथ, पोस्टर मेकिंग व कोलाज के माध्यम से आपनी ललित कला की प्रतिभा बिखेरी. वाद विवाद एवं क्विज में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था. पहले दिन का मुख्य आकर्षण फोटोग्राफी & सेल्फी प्रतियोगिताएं रही.
इसके साथ ही बच्चों ने इनडोर गेम्स में कैरम, चेस & टेबल टेनिस में हाथ आजमाये, वहीं आउटडोर स्पोर्ट्स में क्रिकेट, बैडमिन्टन & वॉलीबाल में ज़लवा बिखेरा. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि  वरिष्ठ पत्रकार श्री ललित दीक्षित ने किया. श्री दीक्षित ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने प्राचीन भारतीय संस्कृति एवं विग्यान को तथाकथित आधुनिक पश्चात्य तकनीकी विकास का आधार बताया।
अतिथियों का स्वागत इं. जे. बी. सिंह ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापकों अराधना सिंह, प्रशांत भट्ट, अमित शुक्ला, मैनुद्दीन अली, दिव्या, काजल सिंह, राजेश्वर राव, रजनीश सिंह, विनोद गौतम, कुलदीप श्रीवास्तव, सुभाष अस्थाना, जूली चौरसिया, प्रीती राय, मो. अजहर मो. इद्दू , अनुराग सिंह, अश्विनी सिंह, शुभोजित भद्रा, अर्चना बाजपेयी, अशोक दुबे तथा डा. महेश गुप्त, प्रशासनिक अधिकारी श्री संजय सिंह, दिनेश सिंह एवं उनके सहयोगी स्टाफ मुकेश यादव, बिरेन्द्र साहू, उमेश, पिंटू, शत्रुघ्न आदि का सराहनीय योगदान रहा।
राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट 
——————————————————————————————————————-
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular