Friday, April 19, 2024
spot_img
HomeMarqueeमलिहाबाद विकास खण्ड क्षेत्र की चार पंचायतों में बने अंत्येष्ठि स्थलों का...

मलिहाबाद विकास खण्ड क्षेत्र की चार पंचायतों में बने अंत्येष्ठि स्थलों का पार्टी नेताओं एवं विभागीय अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया

निरीक्षण में पुरवा गांव रहा प्रथम वही कुसंभी गांव DUSRE नंबर पर और ढेंढेमऊ के दिये जांच के आदेश
पंचदेव यादव
मलिहाबाद लखनऊ।
यूपी सरकार के पंचायती राज मंत्री स्वतन्त्र प्रभार भूपेंद्र सिंह चौधरी ने गुरुवार को काकोरी और मलिहाबाद विकास खण्ड क्षेत्र की चार पंचायतों में बने अंत्येष्ठि स्थलों का पार्टी नेताओं एवं विभागीय अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण मिली खामियां देख नाराजगी व्यक्त करते हुए जाँच कराये जाने की बात कही। पंचायत अधिकारी काकोरी के निवेदन पर ब्लाक मुख्यालय पर बने उनके जर्जर कार्यालय का भी निरीक्षण किया।
पंचायती राज स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी गुरुवार को सबसे पहले काकोरी विकास खण्ड की बंशीगढ़ी ग्राम पंचायत में बने अंत्येष्ठी स्थल को देखने पहुंचे,जहां के निर्माण कार्य को देख कर नाराजगी व्यक्त किया।उसके बाद मलिहाबाद की पुरवा पंचायत में बने अंत्येष्ठी स्थल का निरीक्षण किया,यहां का कार्य सन्तोष जनक देखकर प्रसन्ता व्यक्त किया।इसके बाद मलिहाबाद की ही पंचायत ढेंढेमऊ में बने अंत्येष्ठी स्थल का निरीक्षण किया,जहां का कार्य शासन की मंशा के अनुरूप न होने पर असंतोष जाहिर किया।और उसकी जांच के आदेश दिए। यहां के बाद काकोरी ब्लाक की कुसुमी ग्राम पंचायत में बने अंत्येष्ठी स्थल का निरीक्षण करते हुए सन्तोष व्यक्त किया।पंचायतों का निरीक्षण करने के बाद 12:25 बजे काकोरी ब्लाक मुख्यालय पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने के बाद गांव के विकास के लिए 14 वां वित्त आयोग में बड़ी धनराशि दी गयी थी।जिसकी कार्यदायी संस्था ग्राम पंचायत है,जो अपने हिसाब से आवश्यकता अनुसार खर्च करना था,इसके अलावा अन्य मदों से भी धनराशि दी गई है,साथ ही प्रदेश सरकार की अंत्येष्ठी स्थल निर्माण ग्राम पंचायत योजना जो गांवों से जुड़ी है,योजना में कैसा कार्य हुआ है इसका सत्यापन करने के लिए मुख्यमंत्री जी के निर्देशनों पर औचक निरीक्षण पर निकला हूँ,इसी के तहत जहां बड़े प्रोजेक्ट का काम हुआ है उसी के तहत काकोरी ब्लाक की ग्राम पंचायत बंशीगढ़ी,कुसुमी व मलिहाबाद की ग्राम पंचायत पुरवा व ढेंढेमऊ में बड़े प्रोजेक्ट के तहत अंत्येष्ठी स्थल का निरीक्षण किया, जिसमे शासन की मंशा के अनुरूप कार्य नही हुए हैं।जानकारी देते हुए बताया कि इण्डिया मार्का हैण्ड पम्प को ग्राम स्तर पर जल निगम लगाता है साथ ही खराबी होने पर वही सही और रिबोर कराता है,अब 14 वें वित्त आयोग में परिवर्तन करते हुए ग्राम पंचायतों को यह अधिकार दिए गए है कि वह भी प्रस्ताव बनाकर हैण्ड पम्प को रिबोर कराने का अधिकार पंचायतों को दे दिया गया है।उन्होंने ने कहा कि सबसे अच्छा अंत्येष्ठी का निर्माण कार्य मलिहाबाद की पुरवा ग्राम पंचायत का हुआ है इसके लिए उन्होंने ने यहां की प्रधान सरस्वती को बधाई दी।दूसरे नम्बर पर काकोरी की कुसुमी पंचायत में बने अंत्येष्ठी स्थल की प्रसंशा करते हुए ग्राम प्रधान तेज बहादुर सिंह उर्फ टीबी सिंह की प्रसंशा करते हुए वहां पर कुछ और कार्य करने की हिदायत भी दी।कुसुमी में ग्रामीणों ने पंचायत भवन न होने की मंत्री जी से शिकायत कि, जिसपर मंत्री जी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनके यहां पंचायत भवन का निर्माण कराया जायेगा।काकोरी की बंशीगढ़ी में बने अंत्येष्ठी स्थल का कार्य व निर्माण संतोष जनक न पाकर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए शासन स्तर से जांच कराने की बात कहते हुए कहा कि मलिहाबाद की ढेंढेमऊ में भी कार्य शासन की मंशा के अनुरूप न होने की बात कहते हुए कहा जहां भी कमियां मिली हैं जबकी जाँच कराई जाएगी और जो दोषी पाया जायेगा उसको दण्डित किया जायेगा।मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि गंगा के किनारे वाले जिलों के गांवों को नमामि गंगा योजना के तहत 1011 को शौंच मुक्त कर दिया गया है,गंगा से जुड़े 25 जिले के प्रत्येक परिवार को शौंचालय से 31 दिसंबर तक मुक्त कर दिया जाएगा साथ ही 2 अक्टूबर 2018 तक पूरे प्रदेश को शौचालय मुक्त करते हुए सभी को प्रेरित किया जाएगा कि वह शौंचालय का सत प्रतिशत उपयोग करें,इसके लिए गांव स्तर पर एक निगरानी समिति भी बनाई जा रही है,जिसमे लोग सहयोग भी कर रहे हैं,उन्होंने कहा कि अब तक कि किसी भी सरकार ने स्वच्छता पर ध्यान नही दिया,जो कार्य 70 वर्षों में नही हुआ उसे पूरा करने में समय लगेगा,इसमें जनता भी सरकार का पूरा सहयोग करे,जिन गांवों में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे हैं उन पर से अवैध कब्जे हटाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके है।देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है।सरकार का संकल्प है कि सबका साथ और सबका विकास हो,इसमें किसी के साथ कोई भेदभाव नही किया जाएगा,जहां भी विकास की आवश्यकता होगी वहां पर सम्पूर्ण विकास कराया जाएगा।मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राम निवास यादव,डीपीआरओ प्रदीप कुमार,काकोरी मण्डलध्यक्ष रविराज सिंह लोधी,आईटी से सह प्रभारी विजय मौर्य,मूलचंद यादव,काकोरी सहायक विकास पंचायत अधिकारी सहित आदि मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular