मजदूरी मांगने पर श्रमिकों को काम से कादेड़ा

0
198

PANCHDEV YADAV——-

मजदूरी मांगने पर श्रमिकों को काम से कादेड़ा ।

मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन ।

लखनऊ। राजकीय ऊसर सुधार प्रक्षेत्र रहीमाबाद व कटियार फार्म में दैनिक श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान 07 दिसम्बर 2015 से 31 मार्च 2016 तक व 07 दिसम्बर 2016 से आज तक बकाया जिसका भुगतान नहीं किया गया  दैनिक मजदूरी श्रमिक मांगने पर कर्मचारियों व खण्ड प्रभारी द्वारा मजदूरों को रोजाना मिलती हैं धमकियां आज काम से निकाला गया गरीब मजदूरों दर-दर भटक रहे हैं ।रहीमाबाद व कटियार फार्म में सभी दैनिक मजदूरों के साथ अभद्रता और दुर्व्यवहार करके निकाल दिया गया हैं ।श्रमिको के मुताबिक आज सुबह आठ बजे खण्ड प्रभारी वीरेंद्र राम द्वारा रात की चौकीदारी कर रहे सभी दैनिक श्रमिकों से कहा कि आप सभी सुबह की हाजिरी से पहले आने से पहले नालियों की सफाई, छिलाई तथा ट्यूबवेल खराब होने पर रात में लगे हुए चौकीदार ही दिन में भी काम करेगे अगर कोई भी इन्कार करता है तो अपने घर में बैठे जाये , बाहर से मंगवाए हुए श्रमिकों से काम करवा लिया जायेगा ।दिन में लगे हुए चौकीदार से सभी प्रकार के कार्यों को करवाने का दबाव बनाया जा रहा हैं और मजदूरों से चौबीस घंटा काम कराया जायेगा ।जो की ऐसा कभी नहीं हुआ श्रमिकों की मजदूरी का कुल समय 8 घंटा मास्टर रूल पर अंकित किया जाता है जो कि 174 रूपये देय राशि प्रति श्रमिक को मजदूरी दी जाती हैं अब श्रमिकों से ज्यादा समय 12 घंटा व 24 घंटा तक काम लिया जाता है और 174 कुल शेष मजदूरी दी जाती है ।जबकि पूरे वर्ष भर मजदूरों से काम लिया जाता है अधिकतम आठ व नौ माह की मजदूरी दी जाती हैं ।श्रमिकों पर तानाशाही दिखाई जाती हैं और सौतेला व्यवहार किया जा रहा हैं ।ऐसी स्थिति में दैनिक श्रमिकों में गम्भीर कठिनाई उत्पन्न हो गई आज दिनांक 19/09/2017 को सुबह आठ बजे हाजिरी पर सभी लेबरों को यह कह कर हटाया गया कि हमारे तरीके से कार्य करते हैं तो लगाए जायेंगे नहीं तो घर जाये हाजिरी नहीं लगाई गई । गरीब मजदूरों की मजदूरी हड़पने की नीति बना रखी हैं मजदूरी घोटाला करने में जुटे हैं ।भारत रक्षा दल ट्रस्ट तहत राजकीय ऊसर सुधार प्रक्षेत्र रहीमाबाद व कटियार मजदूर यूनियन के माननीय कौशल किशोर सांसद मोहनलाल गंज सरंक्षक व माननीय संस्थापक श्री निवास राय जी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन जारी किया गया हैं धरने में मौजूद अध्यक्ष रघुप्रताप सिंह, महामंत्री संजीवन लाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शान्ती महेश, संयुक्त मंत्री मस्तराम, संगठन मंत्री मुन्ना इसाख, कोषाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, सहायक कोषाध्यक्ष कन्हई , प्रचार मंत्री ब्रजेश कुमार आदि सैकड़ों मजदूर धरने में शामिल रहे हैं ।धरने को लेकर मुख्य मांगें रखी सभी श्रमिकों की बकाया मजदूरी को तत्काल भुगतान कराया जाय और अभ्रदता व दुर्व्यवहार जैसी समस्याओं का निस्तारण किया जाय। जबतक श्रमिकों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन कालीन तक लगातार जारी रहेगा ।

https://www.youtube.com/watch?v=5_-byR-rYEE


अवध न्यूज़ के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडिओ के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here