Saturday, April 20, 2024
spot_img
HomeMarqueeभगत सिंह पार्क से साधू-संतों की अगुवाई में निकाली गई प्रभात फेरी...

भगत सिंह पार्क से साधू-संतों की अगुवाई में निकाली गई प्रभात फेरी का स्वागत 

JOIN US-9918956492———————————————
भगत सिंह पार्क से साधू-संतों की अगुवाई में निकाली गई प्रभात फेरी का स्वागत
सीतापुर। राम मंदिर माॅडल निर्माण के लिए मंगलवार को प्रभातफेरी भगत सिंह पार्क निकट सहगल धर्मशाला लोहारबाग से शुरू होकर जयश्रीराम के नारों के साथ भ्रमण करते हुए सम्पन्न हुई।
जिसमें मोहल्लेवासियों से मंदिर के प्रतिरूप बनाने के लिए बड़े उत्साह के साथ अपार सहयोग दिया गया। माॅ वैष्णों ग्रुप के साथ राम लीला कमेटी सदर, रामलीला कमेटी लालबाग, रामलीला कमेटी तरीनपुर, आजाद हिन्द भगत संगठन, राम सीता मंदिर समिति आर्यनगर, रोटी बैंक, पशु-पक्षी सेवा समिति, गौ सेवा समिति, सीतापुर आर्टिस्ट एवं साउण्ड एसोसिएशन, सीतापुर जनहित सेवा संस्था, करूणा सेवा संस्थान एवं अमर शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय सेवा समिति जैसी संस्थाओं के साथ मिलकर पूरे उत्साह के साथ इस जनजागरण मुहिम में पूरी तरह से सहभागिता निभाई। प्रभात फेरी का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया। वहीं प्रभात फेरी में शामिल सांधू-संतो व धार्मिक लोगों ने घर-घर जाकर लोगों से शहर में निर्मित हो रहे माॅडल के निर्माण में सहयोग करने की अपील की। प्रभात फेरी के दौरान लोगों को पोस्टकार्ड वितरित करते हुए इसका मुख्यमंत्री को लिखकर आयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आग्रह करने का अनुरोध किया गया। प्रभात फेरी में जुड़े लोगों के अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिन्होंने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ आयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि आयोध्या में मंदिर का निर्माण हो सके इसके लिए यात्रा प्रारम्भ की गई है, जिसमंे सभी का सहयोग अपेक्षित है।
—————————————————————————————————————-
अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular