Thursday, April 25, 2024
spot_img
HomeMarqueeबाजार आये युवक को सरेआम दौड़ा दौड़ा कर पीटा

बाजार आये युवक को सरेआम दौड़ा दौड़ा कर पीटा

बाजार आये युवक को सरेआम दौड़ा दौड़ा कर पिटा

मलिहाबाद लखनऊ।राजधानी में पुलिस लाख जतन कर रही है लेकिन अपराधियों में पुलिस का खौफ कतापि नहीँ दिख रहा है।ताजा मामला मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र में देखने को मिला बुधवार को बाजार में खरीददारी करने आए एक ग्रामीण को कस्बे के दबंगों ने सरेआम  धुन डाला।
सूत्रों से जानकारी प्राप्त के अनुसार भवन्तखेड़ा के रहने वाले मोहित कुमार मलिहाबाद बाजार में मोटर साईकिल से कुछ जरूरी सामान खरीदने के लिये आया था। अस्पताल रोड पर पीछे से बाइक सवार टीपू,फत्ते,दानिश ने मामूली बात पर जमकर पिटाई कर दी यही नहीँ कुछ देर बाद फिर दबंग अपने कुछ अन्य दोस्तों के साथ आए और दौड़ा दौड़ा कर पीट दिया किसी तरह जान बचाकर भागे मोहित ने पुलिस को सूचित किया हरकत में आई पुलिस ने दौड़ाकर फत्ते को गिरफ्तार कर लिया लेकिन तब तक टीपू और दानिश फरार हो चुके थे।


पीड़ित मोहित की शिकायत दर्ज कर पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए भेज दिया अचानक फिर से वापस घर जा रहे मोहित को दबंगों ने घेर कर जमकर मारा पीटा व जान से मारने की धमकी दी।जानकारी के मुताबिक उपरोक्त अपराधी काफी दबंग किस्म के हैं इन्ही का एक बड़ा भाई हत्या और जान से मारने की कोशिश में जेल की सजा काट चूका है।आए दिन आम नागरिकों सहित सरकारी कर्मचारियों से मार पीट करते रहते हैं हाल ही में सीएचसी कर्मचारी को भी धुन दिया था इसी प्रकार गुण्डा एक्ट सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने ग्रामीण की शिकायत पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को पकड लिया है जबकि दो आरोपी अभीतक पुलिस की पकड में नहीं आये है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
अब सवाल यह उठता है कि आखिर समाज के लिए खतरा बन चुके और दर्जनों मामलों में वांछित अपराधी आखिर अभी तक पुलिस की पकड़ से क्यों दूर हैं जबकि शासन की मंशा है कि अपराधियों को बख्शा न जाए।

https://www.youtube.com/watch?v=EDLtmFX4w9o

पंचदेव यादव की रिपोर्ट 


अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular