Thursday, April 18, 2024
spot_img
HomeMarqueeप्रभारी मंत्री ने विभाग संग जाना विकास का सच

प्रभारी मंत्री ने विभाग संग जाना विकास का सच

मा. मंत्री महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण, एवं पर्यटन उ0प्र0 डा0 रीता बहुगुणा जोशी जी ने आज ग्राम शक्ति दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मेें मान्यवर काशी सामुदायिक भवन मेें प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सौभाग्य प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना में प्रदेश के चयनित 3387 ग्रामों की अनुसूचित जाति/जनजाति की बस्तियों सहित सभी अधिकृत घरों को विद्युत संयोजन से आछादित किया जायेगा तथा विशेष शिविर का आयोजन 14अप्रैल से 5 मई तक आयोजित किया गया है तथा आर्थिक समाजिक तौर पर कमजोर परिवारों के लिए मुुफ्त व्यवस्था की गयी है। ग्रामीण घरों हेतु 50 रू 10 आसान किस्तों में मासिक विद्युत बिलों के साथ विद्युत कार्यालय कर्मियों द्वारा गांव-गांव में शिविर लगाये जायेंगे तथा प्रार्थना पत्रों पर पूर्ण कार्यवाही शिविर मे ही की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का प्रमाण पत्र एवं उज्ज्वला योजना के तहत गैस चुल्हा वितरित किया गया जिसमें विकासखण्ड करंजाकला के 5, सिकरारा के 5, सिरकोनी के 2 तथा 41 लोगों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया गया ।

उन्होने कहा कि महात्मा गांधी कहा करते थे यदि गांव का विकास होगा तो प्रदेश का विकास होगा यदि ग्राम मजबूत नही होगा तो प्रदेश मजबूत नही होगा। इसलिए मा. प्रधानमंत्री द्वारा चलायी जा रही योजना ग्राम को शक्तिशाली बनायेगी। हमारी सरकार का सपना है कि हर घर में बिजली तथा सड़क अवश्य हो। हमारी सरकार द्वारा पांच माह के अन्दर 24 घण्टे बिद्युत देने का संकल्प लिया गया है। उन्होने बताया गया है जनधन योजना के तहत गरीबों का खाता इसलिए खुलवाया गया है ताकि बिचैलिये को दुर रखा जा सके। नौजवानों को शौच से सम्बन्धित जानकारी दी जायेगी ताकि देश को खुले में शौच से मुक्त कराया जा सके। जनपद में 3 लाख शौचालाय बनाने का लक्ष्य है जिसमें 1 लाख बनाये जा चुके है तथा बाकी को जल्द ही बना दिया जायेगा। शिक्षा के स्तर में काफी सुधार हुआ है नकल विहीन परीक्षा सम्पादित हुयी है तथा परीक्षाफल में काई भी गडबडी पायी गयी तो उनसे सख्ती से निबटा जायेगा। जनता के सहयोग से ही लोकतन्त्र चलता है। इस अवसर पर मा. सांसद सदर के.पी सिंह ने कार्यक्रम में लागों को धन्यवाद देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जो कल्याणकारी योजनाए चलायी जा रही है उससे प्रदेश विकास के मार्ग पर अग्रसर है। विधायक केराकत दिनेश चैधरी ने कहा कि गांवो को मुलभूत सुविधाओं से सुसज्जित किया जायेगा। गांव कृषि उत्पादन केन्द्र होता है किसान का बेटा ही शत्रु से लड़कर अपनी जान न्यौछावर कर देता है। गांव में बिजली पानी उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है। गांव में टीकाकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, मध्यान्ह भोजन आदि जनकल्याण कारी योजनाए चलायी जा रही है । इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, सीडीओं आलोक सिंह, पीडी पीके राय, एके मिश्रा, बीके गुप्ता, एससी सौनौदिया एसडीएम सदर प्रियंका प्रियदर्शनी सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डा. रमेश चन्द्र यादव ने किया ।

अजवद क़ासमी की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular