Wednesday, April 24, 2024
spot_img
HomeMarqueeपिछले एक महीने से छात्रा को परेशान करता था शोहदा

पिछले एक महीने से छात्रा को परेशान करता था शोहदा

JOIN US-9918956492————————————————–
इण्टर कालेज में पढ़ने वाली छात्रा से छेडछाड करने वाले शोहदे के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पिछले एक महीने से छात्रा को परेशान करता था शोहदा
मोहनलालगंज।पिछले एक महीने से इण्टर कालेज मे पढने वाली छात्रा को शोहदा कालेज से जाते आते आये दिन परेशान करता रहा। और छात्रा लोकलाज के भय से ये बात अपने घर वालो तक नही बतायी। हलांकि छात्रा ने घटना के बारे मे अपनी सहेलियो से शेयर जरूर की जिस पर साथी छात्राओ ने इस बात की शिकायत करने को कहा पर छात्रा ने अपने परिवार की माली हालत का हवाला देकर परेशान न करने की बात कहकर चुप बैठ गयी। और शुक्रवार को जब छात्रा निगोहां में अपने रिस्तेदार के यहां जा रही थी तो शोहदे ने छात्रा को घेरकर रोककर उसका हाथ पकड अपनी बाइक मे बैठाने लगा तो छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुये उसके चंगुल से बचकर वापस घर आयी और आप बीती रोते बिलखते अपने पिता को बतायी जिसके बाद पिता ने पूरे मामले की शिकायत निगोहां थाने पर की जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अरोपित की तलाश शुरू कर दी है।निगोहां के एक गांव की रहने वाली छात्रा मोहनलालगंज के एक इण्टर कालेज मे कक्षा 9 की छात्रा है। छात्रा ने बताया कि पिछले एक महिने से शिवम नाम का एक शोहदा कालेज आते जाते उसके पास बाइक लगाकर अशलील हरकतें करता था। कई बार उसने अपनी बाइक मे बैठाकर कालेज छोडने की बात कही जिस पर उसने फटकारते हुये मना कर दिया। छात्रा ने बताया कि इन घटनाओ के बाद उसने कालेज गांव के लोगो के निकलने पर उन्ही के आगे पीछे जाने लगी पर कभी-कभी वो उसे अकेला पाकर उसे छेडता और धमकाता इसको लेकर वो बहुत आहता थी। पर घर वाले किसी मुसीबत मे न फंस जाये इस लिये घटना का जिक्र नही किया। और शुक्रवार को तो शोहदे ने हद कर दी जब वह अपने निगोहां रिस्तेदार के यहां जा रही थी। तब उससे रहा न गया और फिर उसने  शोहदे को सबक सिखाने की ठान ली और आप बीती पिता को बताई जिसके बाद निगोहां थाने आकर मुकदमा दर्ज कराया।
मुकेश द्विवेदी की रिपोर्ट——————–
——————————————————————————————————————-
अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular