Tuesday, April 23, 2024
spot_img
HomeMarqueeपढाई के लिए चीजे पाकर खिले बच्चों के चेहरे

पढाई के लिए चीजे पाकर खिले बच्चों के चेहरे

बृजेन्द्र बहादुर मौर्या————

पढाई के लिए चीजे पाकर खिले बच्चों के चेहरे
चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन ने 100 गरीब बच्चों को बाटे स्टेशनरी
Exif_JPEG_420
लखनऊ।गुरुवार का दिन विकास नगर के शंकर पुरवा में स्थित प्राइमरी कक्षाओ में पढ़ने वाले बच्चों के लिए ख़ुशी का दिन था।कारण उन्हें स्टेसनरी के सामान के साथ खाने पीने की वस्तुए भी मिली।
चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने दिव्य फाउंडेशन के  दीपक महाजन जी के साथ मिलकर विकास नगर के सरकारी स्कूल में  प्राइमरी  के 100 गरीब बच्चों को निशुल्क रूप से कॉपी, रजिस्टर, स्टेशनरी, बिस्किट एवं टॉफियां वितरित की।इसके अलावा इस विशेष अवसर पर  सभी बच्चों को साफ़ सफाई के बारे में तथा पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी।
वितरण के दौरान दीपक महाजन,ओम सिंह जी, आशुतोष सिंह,अमन अहमद शिखा सिंह,योगेन्द्र सहगल जी तथा संस्था की पूरी टीम उपस्थित रही। इस दौरान विद्यालय में मौजूद सभी बालिकाओं को शिक्षित होने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही उनको यह भी बताया गया की एक बालिका एक पूरे घर और समाज का स्तंभ है इसलिए बालिकाओं को शिक्षित होना अनिवार्य है ।
 उनको स्वास्थ्य के बारे में भी काफी रोचक और आवश्यक जानकारी दी गई । मानसिक स्वास्थ्य तथा शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में अंतर भी बताया गया।
https://youtu.be/6Ew26gPaGIQ
बच्चों के पास जैसे ही स्टेशनरी के सामान के साथ साथ खाने पीने की वस्तुए मिली तो उनके चेहरे की खुसी देखने लायक थी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular