Saturday, April 20, 2024
spot_img
HomeMarqueeनोट बने राइट टू रिजेक्ट और वोटों की गिनती टोटलाइजर मशीन से...

नोट बने राइट टू रिजेक्ट और वोटों की गिनती टोटलाइजर मशीन से हो – अन्ना हजारे

नोटा बने राईट टू रिजेक्ट और वोटों की गिनती टोटलाईजर मशीन से हो – अन्ना हजारे

लखनऊ से सीतापुर के रास्ते में अन्ना समर्थकों नें किया जगह-जगह स्वागत

23 मार्च को दिल्ली में होगा आर पार का सत्याग्रह, लोकपाल किसान हित व् चुनाव सुधार हेतु

वरिष्ठ समाजसेवी पद्मभूषण अन्ना हजारे नें कहा कि पार्टीतंत्र से लोकतंत्र तभी मुक्त होगा जब बने राईट टू रिजेक्ट बनेगा, वोटों की गिनती टोटलाईजर मशीन से होगी और प्रत्याशी की फोटो चुनाव चिन्ह बने |

आन्दोलन के राष्ट्रीय कोर टीम सदस्य श्री प्रताप चन्द्रा नें बताया कि कल लखनऊ के सदरौना स्थित मान्यवर काशीराम शहरी आवास कालोनी में लोकतंत्र मुक्ति आन्दोलन के हजारों कार्यकर्ताओं की बैठक और डाक्टर राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में लोकतंत्र की पाठशाला करनें के बाद आज सीतापुर की जनसभा के लिए रास्ते में जगह जगह अन्ना समर्थकों नें स्वागत किया |

राष्ट्रीय कोर टीम सदस्य श्री प्रताप चन्द्रा नें बताया कि वरिष्ठ समाजसेवी श्री अन्ना हजारे नें सीतापुर स्थित राजा कालेज मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकपाल, किसान समस्या और चुनाव सुधार के लिए दिल्ली में 23 मार्च से सत्याग्रह करेंगे | सत्याग्रह हेतु जन जागरण के मकसद से पूरे देश में कार्यकर्ताओं और जनता से मिलकर इन विषयों को बता रहे हैं इसी के तहत राजधानी लखनऊ के आसपास समर्थकों को जनजागृति कर रहें हैं जिसमें आन्दोलन को बहुत समर्थन मिल रहा है और लोगों में आन्दोलन के प्रति जबरदस्त उत्साह हैं |

श्री अन्ना हजारे नें कहा कि लोकतंत्र को मुक्त कराना है तो ईवीएम् मतपत्र पर प्रत्याशी की फोटो को ही चुनाव चिन्ह बनाया जाये जिससे न सिर्फ चुनाव चिन्हों की नीलामी बंद होगी बल्कि प्रत्याशी चुनाव जीतनें के बाद भी जनता के बीच रहनें को बाध्य होगा क्यूंकि आगे भी वोट उसे अपनें चेहरे को पहचान करानें से ही मिलेगा, इससे राजनीतिक भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा |

नोटा को राईट टू रिजेक्ट की पावर देने और वोटों की गिनती टोटलाईजर मशीन से गिनती हो जिससे लोकतंत्र को प्रभावी बनाया जा सके | चुनावी प्रणाली में सुधार के बिना न तो राजनीतिक भ्रष्टाचार पे लगाम लग सकेगी और न ही जनहित में कार्य होगा क्यूंकि संविधान में पक्ष और पार्टी न होनें के बावजूद चुनावी खामी के कारण ही जनता की सरकार बनने के बजाये दल की सरकार बनती है इसीलिए सरकारें जनहित के बजाये दलहित में काम करती हैं |

समाजसेवी अन्ना हजारे की संस्था भ्रष्टाचार विरोधी जन आन्दोलन न्यास के नेतृत्व में अब देश के तमाम अन्ना समर्थक एकजुट होकर २३ मार्च को होने वाले आन्दोलन को सफल बनाने में जुट गए हैं |

https://www.youtube.com/watch?v=2M-4A6bm_nM


9918956492 को अपने मोबाइल में avadhnama news के नाम से सेव करे और अपना नाम जिला हमे व्हाट्सएप्प करें 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular