Tuesday, April 23, 2024
spot_img
HomeMarqueeनहुष ग्राम सेवा समिति ने वागीशा पंत को बनाया ब्रांड अम्बेस्डर

नहुष ग्राम सेवा समिति ने वागीशा पंत को बनाया ब्रांड अम्बेस्डर

बाल कलाकार वागीशा पंत को नहुष द्वारा अपने  ” सामाजिक एवम कौशलात्मक प्रकोष्ठ ” को ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया गया।
लखनऊ। 240 स्टेज प्रोग्राम करने वाली लखनऊ की वागीशा पंत मूल रूप से हल्द्वानी और अब लखनऊ में रहती है।बाल कलाकार के रूप में लखनऊ ही नही बल्कि अन्य शहरों में भी अपनी मेहनत और कला से अपना हुनर प्रदर्शित कर रही है। आठ साल की वागीशा पहले हल्द्वानी में छोटे-मोटे बेबी शो में भाग लेती थी |अगस्त 2014 में लखनऊ शिफ्ट हुए तभी से इस के डांस के कैरियर की शुरुआत हुई NBT के रिमझिम सावन जो कि लेडीस का प्रोग्राम था उसमें भी इसने डांस की शुरुआत की |
2014 से यह छोटे-बड़े लखनऊ के कई स्टेज कर चुकी है इसके अलावा इलाहाबाद ,बाराबंकी ,लखनऊ, दिल्ली मैं यह अपनी प्रस्तुति दे चुकी है अभी तक इसने लगभग 240 स्टेज किए हैं यह इंडियन, वेस्टर्न ,फोक ,कुमाऊनी मैं परफॉर्म करती है |  कक्षा तीन की छात्रा वागीशा ने अभी तक परिवहन विभाग और दैनिक जागरण की संयुक्त  की यातायात रैली ,मद्य निषेध विभाग के प्रोग्राम युवा महोत्सव और बहुत से संस्थाओं के स्टेज किए हैं |वागीशा तीन तलाक मुद्दे पर आधारित एक फिल्म कोड ब्लू में आलोक नाथ की पोती के किरदार में भी हैं |इसके अलावा वागीशा ने एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म जो कि सड़क सुरक्षा पर आधारित थी ताकि अलग ना हो भाई बहन भी की है। वागीशा कई गणमान्यों से सम्मानित हो चुकी है।
इन उपलब्धियों के आधार पर यूपी के लगभग हर शहर में सक्रिय नहुष ग्राम सेवा समिति अपने सामाजिक एवं कौशलात्मक प्रकोष्ठ की ब्रांड अम्बेस्डर वागीशा पंत को नियुक्त  किया गया है।
वागीशा पंत ने बताया कि उन्हें यह बनाया गया जिसके लिए वो हर सम्भव कार्य करेंगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular